Uttarakhand Sachivalaya Rakshak exam paper 21 May 2023 (Official Answer Key) : Uttarakhand UKSSSC Sachivalaya Rakshak exam paper 21 May 2023 with Official Answer Key. UKSSSC Sachivalaya Rakshak exam paper held on 21/05/2023 in Uttarakhand state with Official Answer Key issued by UKSSSC on 21st May 2023 available here.
Exam Name : UKSSSC Sachivalaya Rakshak exam paper 2023
Exam Post : Sachivalaya Rakshak (सचिवालय रक्षक) – सचिवालय सुरक्षा संवर्ग
Post Code : 451/661/31/2021
Exam Organiser : UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
Exam Date : 21/05/2023
Exam Time : 11 Am to 1 Pm
Total Question : 100
View Official Answer Key PDF – Click Here
UKSSSC Sachivalaya Rakshak exam paper – 21 May 2023 (Official Answer Key)
सामान्य हिंदी
1. ‘जो थोड़ा जानता हो’ वाक्य के लिए एक शब्द बताइए ।
(A) अल्पज्ञ
(B) बहुज्ञ
(C) अज्ञ
(D) सर्वज्ञ
Show Answer
Hide Answer
2. ‘पोथि न पातड़ि, नाम नरैण पंडित’ कहावत का सही अर्थ है
(A) नाम के बड़े, दर्शन के छोटे ।
(B) नाम में क्या रखा है ?
(C) पोथी – पन्ना ही पंडित की पहचान है।
(D) पोथी – पन्ना कुछ नहीं, फिर भी पंडित हैं ।
Show Answer
Hide Answer
3. “संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी ।” – संविधान के किस अनुच्छेद में अंकित है ?
(A) अनुच्छेद -343
(B) अनुच्छेद- 344
(C) अनुच्छेद-345
(D) अनुच्छेद-346
Show Answer
Hide Answer
4. अध उपसर्ग से इनमें से कौन-सा शब्दरूप बनेगा ?
(A) आधार
(B) अधीर
(C) अधिकार
(D) अधजला
Show Answer
Hide Answer
5. ‘असंख्य कीर्ति रश्मियाँ विकीर्ण दिव्य दाह-सी” इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) श्लेष
(C) उपमा
(D) उत्प्रेक्षा
Show Answer
Hide Answer
6. ‘ईश्वर की सहायता सबसे बड़ी होती है’ इस वाक्य के लिए लोकोक्ति है
(A) जितने मुँह उतनी बातें
(B) जाको राखे साइयाँ, मार सकै नहिं कोय
(C) दीपक तले अँधेरा
(D) छोटा मुँह बड़ी बात
Show Answer
Hide Answer
7. निम्न में से किस शब्द में ‘इत’ प्रत्यय प्रयुक्त हुआ है ?
(A) सतीत्व
(B) बचत
(C) हर्षित
(D) खपत
Show Answer
Hide Answer
8. संटा किसे कहते हैं ?
(A) दुष्ट व्यक्ति को
(B) अदला-बदली को
(C) सौगुना को
(D) सन्त समागम को
Show Answer
Hide Answer
9. निम्नलिखित में से ‘गीतावली’ किसकी रचना है ?
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) कबीरदास
(D) मीराबाई
Show Answer
Hide Answer
10. निम्नलिखित विलोम शब्दों में कौन-सा युग्म गलत है ?
(A) अमृत – विष
(B) आय – व्यय
(C) अनुज – अनुजा
(D) उपस्थित – अनुपस्थित
Show Answer
Hide Answer
11. कुमाउनी का ‘गात’ शब्द है
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशी
Show Answer
Hide Answer
12. ” यमाताराजभानसलगाः ” । छंद-गणना के सूत्र गणों की संख्या कितनी है ?
(A) नौ
(B) आठ
(C) दस
(D) सात
Show Answer
Hide Answer
13. ‘चयन’ शब्द में संधि-विच्छेद होगा
(A) चय + अन
(B) च + यन
(C) चे + अन
(D) चे + यन
Show Answer
Hide Answer
14. जो पत्र एक व्यापारिक संस्था द्वारा दूसरी व्यापारिक संस्था को व्यापारिक कार्य हेतु लिखे जाते हैं – वे पत्र कहलाते हैं
(A) सरकारी या शासकीय पत्र
(B) अर्द्ध सरकारी या अर्द्ध शासकीय पत्र
(C) व्यक्तिगत या व्यावहारिक पत्र
(D) व्यावसायिक या व्यापारिक पत्र
Show Answer
Hide Answer
15. ‘किरमोई पाँख जामण’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) चींटी पंख निकलने पर उड़ने लगती है ।
(B) विनाशसूचक चिह्न प्रकट होना ।
(C) उड़ने को तत्पर होना ।
(D) स्वप्न साकार होना ।
Show Answer
Hide Answer
16. देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से माना जाता है ?
(A) रोमन
(B) फारसी
(C) ब्राह्मी
(D) खरोष्ठी
Show Answer
Hide Answer
17. संरचना की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद होते हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Show Answer
Hide Answer
18. निम्नलिखित में से भाववाच्य का उदाहरण नहीं है
(A) मुझसे चला नहीं जाता ।
(B) मुझसे बैठा नहीं जाता ।
(C) आम खाया जाता है ।
(D) राम से टहला नहीं जाता ।
Show Answer
Hide Answer
19. ‘फ्यूलि’ क्या है ?
(A) बरसात में उगने वाली पौध
(B) सर्दियों में पिया जाने वाला पेय
(C) बसन्त में उगने वाला पीला फूल
(D) गर्मियों में छाया देने वाला पेड़
Show Answer
Hide Answer
20. ‘अश्व’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) घोड़ा
(B) खर
(C) हय
(D) तुरंग
Show Answer
Hide Answer