उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा खेल विभाग में समूह “ग” (Group C) के अन्तर्गत उपक्रीड़ाधिकारी के 13 पद, सहायक प्रशिक्षक के 57 पद तथा महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज सोसाइटी के अन्तर्गत सहायक खेल अध्यापक के 2 पद अर्थात कुल 72 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती वर्ष 2017-18 द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 24 नवम्बर, 2017 (शुक्रवार) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उपयुक्त अभ्यर्थियों के चयन हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में परीक्षा की तिथि की सुचना यथासमय पृथक से आयोग की वेबसाइट तथा समाचार पत्रों के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकेंगें। डाक के माध्यम से पत्र निर्गत नहीं किये जायेंगे। रिक्तियों की यह संख्या बढ़ायी या घटायी जा सकती है।
खेल विभाग में समूह “ग” के अन्तर्गत उपक्रीड़ाधिकारी/सहायक प्रशिक्षक तथा महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज के अन्तर्गत सहायक खेल अध्यापक के रिक्त 72 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन (Uttarakhand Sports department Recruitment- 2017)
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि :— 09 अक्टूबर, 2017 (सोमवार)
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि :— 10 अक्टूबर, 2017 (मंगलवार)
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि :— 24 नवम्बर, 2017 (शुक्रवार)
ऑनलाइन आवेदन की संशोधित अन्तिम तिथि : – 30 नवम्बर, 2017 (बृहस्पतिवार)
e-challan का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अन्तिम तिथि :— 30 नवम्बर, 2017 (बृहस्पतिवार)
e-challan द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :— 30 नवम्बर, 2017 (बृहस्पतिवार)
परीक्षा शुल्क NetBanking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि :— 30 नवम्बर, 2017 (बृहस्पतिवार)
उप क्रीड़ाधिकारी, सहायक प्रशिक्षक व सहायक खेल अध्यापक के पद पर समूह “ग” के अन्तर्गत भर्ती – 2017
- पदनाम – उप क्रीड़ाधिकारी
पद कोड – 104
कुल पद – 13
वेतनमान – लेवल 06, रुपये 35400-112400 - पदनाम – सहायक प्रशिक्षक
पद कोड – 105
कुल पद – 57
वेतनमान – लेवल 05, रुपये 29200-92300 - पदनाम – सहायक खेल अध्यापक (फुटबॉल/बॉक्सिंग)
पद कोड – 106
कुल पद – 02
वेतनमान – लेवल 07, रुपये 44900-142400
आयु :—
आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2017 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2017 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम :—
चयन के लिए 100 अंकों की 2 घण्टे की वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें खेलों, खेल प्रशिक्षण व खेलों के आयोजन से सम्बन्धित विविध प्रश्न एवं सम्बन्धित खेल प्रश्न होंगे।
परीक्षा का शुल्क :—
सामान्य वर्ग (अनारक्षित) व पिछड़ा वर्ग (OBC) – 300 रुपये /- मात्र
अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) – 150 रुपये /- मात्र
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना (Official notification pdf) – डाउनलोड करें।
ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें – http://www.uksssc.in/ADVERTISEMENTUKSSSC/Default.aspx
अधिक जानकारी के लिए विभाग (UKSSSC) की वेबसाइट पर जायें – sssc.uk.gov.in
उपर्युक्त जानकारी विभाग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या – 12/उ.अ.से.च.आ./2017 पर आधारित है।
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |