141. चार वर्ष पूर्व P तथा Q की आयु का अनुपात: 5 : 6 था। यदि उनकी वर्तमान आयु का योग 52 वर्ष है तो उनकी वर्तमान आयु का अनुपात है?
(a) 6:7
(b) 4:5
(c) 8:9
(d) 7:8
Show Answer
Hide Answer
142. एक वर्ग के रूप में मोड़ा गया तार 484 वर्ग सेमी. क्षेत्रफल घेरता है। यदि इस तार को एक वृत्त के रूप में मोड दिया जाये तो उसके द्वारा घेरा गया क्षेत्रफल होगा?
(b) 616 वर्ग सेमी
(c) 644 वर्ग सेमी.
(d) 744 वर्ग सेमी
Show Answer
Hide Answer
143. स्कूटर और मोपेड के मूल्यों में 7 और 4 का अनुपात है। यदि एक स्कूटर का मूल्य एक मोपेड के मूल्य से ₹ 3600 अधिक हो तो मोपेड का मूल्य है?
(a) ₹ 4800
(b) ₹4600
(c) ₹ 2400
(d) ₹ 5000
Show Answer
Hide Answer
144. एक व्यक्ति ने दो साहूकारों से कुल मिलाकर ₹ 2500 उधार लिये। उसने एक ऋण पर 8% तथा दूसरे पर 6% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज दिया। यदि एक वर्ष में उसने ब्याज के रूप में कुल ₹ 180 दिये हों, तो 8% वार्षिक की दर से उसने कितना उधार लिया था?
(a) ₹ 1500
(b) ₹ 1000
(c) ₹ 1200
(d) ₹ 1300
Show Answer
Hide Answer
145. एक समचतुर्भुज के विकर्णों की लम्बाई 24 मीटर और 10 मीटर है। समचतुर्भुज की परिमाप है?
(a) 52 मीटर
(b) 60 मीटर
(c) 48 मीटर
(d) 56 मीटर
Show Answer
Hide Answer
146. एक सैनिक शिविर में 100 सैनिकों के लिए 200 दिनों की खाद्य सामग्री थी। 20 दिन बाद 50 सैनिक दूसरे कैम्प में चले गये। अब यह खाद्य सामग्री कितने दिनों के लिए पर्याप्त होगी?
(a) 160 दिन
(b) 260 दिन
(c) 360 दिन
(d) 100 दिन
Show Answer
Hide Answer
147. सतीश ने एक साइकिल भोला को 20% लाभ पर बेची तथा भोला ने उसे 25% लाभ पर सुरेश को बेच दिया यदि सुरेश ने उसके लिए ₹ 1500 दिये हों तो सतीश ने उस साइकिल को कितने में खरीदा था?
(a) ₹ 825
(b) ₹ 900
(c) ₹ 1100
(d) ₹ 1000
Show Answer
Hide Answer
148. उस वर्ग का परिमाप क्या होगा जिसका क्षेत्रफल उस वृत्त के क्षेत्रफल के बराबर है जिसकी परिधि 2π है।
(a) 2π
(b) 2√π
(c) π
(d)
Show Answer
Hide Answer
149. रेडियो के मूल्य में 30% कमी करने पर उसकी बिक्री में 20% की वृद्धि होती हैं। इस प्रकार दुकानदार द्वारा प्राप्त आय पर क्या A प्रभाव पड़ता है?
(a) 10% की वृद्धि
(b) 10% की कमी
(c) 16% की वृद्धि
(d) 16% की कमी
Show Answer
Hide Answer
150. sinθ बराबर है
(a)
(b)
(c)
(d)
Show Answer
Hide Answer
Nice side