Current Affairs

करेंट अफेयर्स (01 अक्टूबर – 07 अक्टूबर 2017)

16. देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) के नए अध्यक्ष (Chairman) रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) को नियुक्त किया गया है।
विस्तार : – 59-वर्षीय रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नए अध्यक्ष (Chairman) हैं। उन्होंने अरुंधति भट्टाचार्य (Arundhati Bhattacharya) का स्थान लिया है जो 6 अक्टूबर 2017 को सेवानिवृत्त हो गईं। रजनीश कुमार बैंक के सबसे वरिष्ठ प्रबन्ध निदेशक हैं तथा वे अध्यक्ष पद को संभालने वाले 25वें व्यक्ति होंगे। वे 1980 में एसबीआई में एक प्रोबेशनरी ऑफीसर (PO) के तौर पर जुड़े थे तथा अपने सेवा काल में उन्होंने तमाम महत्वपूर्ण पदों पर काम किया जिसमें एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBI Capital Markets Ltd.) का प्रमुख पद शामिल है। वहीं अरुन्धति भट्टाचार्य इस 200 वर्ष पुराने बैंक के इतिहास में अध्यक्ष पद संभालने वाली पहली महिला थीं। उन्होंने ही स्टेट बैंक समूह के 5 सहयोगी बैंकों (associate banks) और भारतीय महिला बैंक (Bharatiya Mahila Bank) का भारतीय स्टेट बैंक में विलय कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इन्हीं के कार्यकाल में SBI के जीवन बीमा व्यवसाय (SBI Life Insurance) को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया गया तथा SBI ऐसा करने वाला देश का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बना।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.