करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स (28 अगस्त – 04 सितम्बर 2017)

11. भारतीय U-15 फुटबॉल टीम ने SAFF U-15 चैंपियनशिप जीती।

विस्तार : – भारत की U -15 फुटबॉल टीम ने, नेपाल के काठमांडू आयोजित SAFF U-15 चैंपियनशिप में नेपाल से मुकाबले के दौरान शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। इंटरवल तक स्कोर 0-1 था परन्तु सेकंड हाफ में लाल्रोकीमा और विक्रम द्वारा शानदार गोल करने के बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीती। भारत ने नेपाल को फाइनल में 2-1 से हराया और यह मैच नेपाल में एएनएफए कॉम्प्लेक्स, ललितपुर में आयोजित किया गया।

12. पहले महीने में जीएसटी का संकलन 92283 करोड़ रुपये।

विस्तार : – माल और सेवा कर, जीएसटी, 1 जुलाई को लागू किया गया था, इसने पहले महीने के राजस्व लक्ष्य से अधिक के संकलन के साथ अच्छी शुरुआत दर्ज की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली के अनुसार,जुलाई में कुल करदाता आधार के 64.42 फीसदी के मुकाबले 92,283 करोड़ रुपये का कर वसूल गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि मुआवजा उपज को छोड़ने के बाद भी, सभी करदाताओं को रिटर्न फ़ाइल का लक्ष्य पार किया जाएगा।

13. श्री राजनाथ सिंह ने “युवा -कौशल विकास कार्यक्रम” का उद्घाटन किया।

विस्तार : – केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने युवा (YUVA ), कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत दिल्ली पुलिस की एक पहल है। दिल्ली पुलिस के युवा पहल का उद्देश्य युवाओं में उनकी क्षमता और कौशल के अनुसार विकास करना है। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ चयनित युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर नौकरी से जुड़े कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए करार किया है।

14. 31 अगस्त 2017 को राजीव मेहर्षि (Rajiv Mehrishi) को भारत का नया परीक्षक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) नियुक्त किया गया।  

विस्तार : –  अभी तक गृह सचिव (Home Secretary) का कार्य देख रहे राजीव मेहर्षि (Rajiv Mehrishi) को 31 अगस्त 2017 को भारत का नया परीक्षक एवं महालेखा परीक्षक (Comptroller and Auditor General of India – CAG) नियुक्त किया गया। केन्द्रीय गृह सचिव के तौर पर उनका कार्यकाल 31 अगस्त को ही पूरा हुआ। उन्होंने शशिकांत शर्मा (Shashi Kant Sharma) का स्थान लिया जो 23 मई 2013 से इस पद पर तैनात थे।

15. भारत के सबसे लम्बे झूलते हुए पुल (India’s longest hanging bridge) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अगस्त 2017 को किया।

विस्तार : –  राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में चम्बल नदी (Chambal River) पर बनाए गए देश के सबसे लम्बे झूलते हुए पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अगस्त 2017 को किया। उन्होंने उदयपुर में एक रिमोट का बटन दबाकर पुल का उद्घाटन किया। इस नवनिर्मित पुल को “कोटा बाइपास ब्रिज” (“Kota Bypass Bridge”) के नाम से जाना जाता है तथा यह कोटा शहर के बाहरी क्षेत्र में चम्बल नदी के ऊपर बनाया गया है। इस पुल की कुल लम्बाई 1.5 किलोमीटर है। इसे लोहे के मोटे तारों से साधा गया है तथा झूलते हुए मुख्य भाग की लम्बाई 350 मीटर है। यह चम्बल नदी से लगभग 60 मीटर ऊपर स्थित है। वैसे कोटा स्थित इस पुल का काम वर्ष 2007 में शुरू हुआ था तथा इसे 2012 में पूरा हो जाना था लेकिन वर्ष 2009 में हुए एक भीषण दुर्घटना तथा अन्य कारणों के चलते इसका काम खिंचता गया। 2009 के हादसे में पुल पर काम कर रहे 48 कर्मचारियों की मौत हुई थी।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.