Computer programmer model paper

कंप्यूटर प्रोग्रामर मॉडल पेपर – 01

41. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने हाल ही में दक्षिण कोरिया स्थित किस संस्था के साथ भारत में वैक्सीन रिसर्च एवं विकास हेतु समझौता किया?

(A) इंटरनैशनल वैक्सीन इंस्टिट्यूट
(B) इंटरनेशनल सेंटर फॉर वैक्सीन डेवलपमेंट
(C) ग्लोबल वैक्सीन मेन्युफेक्चरर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A 

Hide Answer

42. देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने कितनी कंपनियों को डी-लिस्ट करने की घोषणा की?
(A) 300 कंपनियों
(B) 500 कंपनियों
(C) 700 कंपनियों
(D) 200 कंपनियों

Show Answer

Answer – D 

Hide Answer

43. किसानों को रियायती फसली ऋण हेतु निम्न में से किसने आधार कार्ड आवश्यक किया?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) केन्द्रीय कैबिनेट
(C) सी सी ई ए
(D) लोक सभा

Show Answer

Answer – A 

Hide Answer

 44. केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सिटी के बाद किस सर्वेक्षण के लिए घोषणा की गयी?
(A) ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण
(B) स्वच्छ पंचायत सर्वेक्षण
(C) स्वच्छ स्कूल सर्वेक्षण
(D) स्वच्छ कार्यालय सर्वेक्षण

Show Answer

Answer – A 

Hide Answer

45. पारादीप (Paradip) किस राज्य में स्थित एक वृहद बंदरगाह है?
(A) प. बंगाल
(B) ओडीशा
(C) गुजरात
(D) केरल

Show Answer

Answer -B 

Hide Answer

46. नीलगिरि (Nilgiri) पर्वतमाला का विस्तार निम्न में से किस राज्य में नहीं है?
(A) तमिलनाडु
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक

Show Answer

Answer – D 

Hide Answer

47. दिलवाड़ा (Dilwara) मंदिर किस राज्य में स्थित हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

48. मालवा पठार (Malwa Plateau) की अवस्थिति है – 
(A) मध्य प्रदेश में
(B) गुजरात में
(C) राजस्थान में
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer

Answer – A 

Hide Answer

49. भारत की सबसे पुरानी रेलगाड़ियों में से एक पंजाब मेल ने 1 जून 2017 को अपने परिचालन के कितने वर्ष पूरे कर लिए?
(A) 105 वर्ष
(B) 120 वर्ष
(C) 125 वर्ष
(D) 50 वर्ष

Show Answer

Answer – A 

Hide Answer

50. किस देश में विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन का निर्माण किया जा रहा है?
(A) चिली
(B) नॉर्वे
(C) जॉर्जिया
(D) मिस्र

Show Answer

Answer – A 

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.