करेंट अफेयर्स (27 मई – 03 जून 2017)

21. बदला गया वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम का नाम, अब कहलाएगी ‘विंडीज़’।
विस्तार :- वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में टीम का नाम बदलकर ‘विंडीज़’ (WINDIES) रख दिया गया है। साथ ही, वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड का ब्रैंड भी अब ‘क्रिकेट वेस्ट इंडीज़’ हो गया है। टीम का नया नाम क्रिकेट वेस्ट इंडीज़ का प्रतिनिधित्व करने वाली सभी टीमों पर लागू होगा और उनकी जर्सी पर भी लिखा होगा।

22. विदेशी मुद्रा भंडार घटकर $378.76 अरब रहा।
विस्तार :- आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 27 मई को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार $54.7 करोड़ घटकर $378.76 अरब हो गया। इस दौरान फॉरेन करेंसी असेट्स $55.5 करोड़ घटकर $354.54 अरब रहे। वहीं, स्वर्ण आरक्षित भंडार $20.43 अरब पर बरकरार रहा। 19 मई को समाप्त सप्ताह में भंडार $379.310 अरब के उच्चतम स्तर पर था।

23. 3 जून के दिन 33 वर्ष पहले अमृतसर में शुरू हुआ था ऑपरेशन ब्लू स्टार।
विस्तार :- 3 जून 1984 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार के आदेश के बाद ऑपरेशन ब्लू स्टार शुरू हुआ था। इस सैन्य अभियान का उद्देश्य अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (हरमंदिर साहिब) से जरनैल सिंह भिंडरावाला समेत अन्य आतंकियों को हटाना था। भिंडरावाला पर गुरुद्वारे में भारी मात्रा में हथियार जमा करने और सशस्त्र विद्रोह शुरू करने का आरोप था।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.