FCI Watchman question paper in Hindi 2017

FCI Watchman एग्जाम पेपर – 2017

61. किस राज्य में रामगंगा नदी को रथवाहिनी नाम से भी। जाना जाता है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) गुजरात
(D) उत्तराखण्ड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

62. हॉकी खेल की साधारण अवधि कितनी होती है?
(A) 60 मिनट
(B) 45 मिनट
(C) 72 मिनट
(D) 70 मिनट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. सातवीं इंडिया एनर्जी कांग्रेस (IEC) 2018 की मेजबानी कौन सा नगर करेगा?
(A) जयपुर
(B) नई दिल्ली
(C) भोपाल
(D) शिमला

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

64. सुप्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर किस राज्य में स्थित हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. इनमें से किस नगर में काला-घोड़ा उत्सव 2018 का आयोजन होगा?
(A) नई दिल्ली
(B) कोच्ची
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

66. भारत के 12वें प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) इन्द्र कुमार गुजराल
(B) गोविन्द वल्लभ पंत
(C) भारत मुनि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

67. 2018 डाटा निजता दिवस (डाटा प्राइवेसी दिवस) किस तारीख को मनाया गया?
(A) 30 जनवरी
(B) 31 जनवरी
(C) 29 जनवरी
(D) 28 जनवरी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का गठन कब हुआ था?
(A) 1963
(B) 1969
(C) 1965
(D) 1972

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

69. उत्तर अमेरिका का सबसे ऊंचा पहाड़ कौनसा है?
(A) माउंट एवेरेस्ट
(B) माउंट एल्ब्रुस
(C) अकोंकागुआ
(D) डेनाली

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

70. 20 अगस्त का दिवस किस नाम से मनाया जाता है?
(A) पृथ्वी दिवस (अर्थ डे)
(B) तंबाकू निषेध दिवस
(C) सद्भावना दिवस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

71. कौनसा खेल दिलीप ट्रॉफी से जुड़ा हुआ है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) तीरंदाजी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. लता मंगेशकर किस क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं?
(A) गायन
(B) अभिनय
(C) खेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

73. इनमें से किनको पंजाब केसरी के नाम से जाना जाता है?
(A) इन्दर कुमार गुजराल
(B) लाला लाजपत राय
(C) भारत मुनि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. वर्ष 2017 में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया था?
(A) 30 अक्टूबर 2017
(B) 13 नवंबर 2017
(C) 30 दिसंबर 2017
(D) 3 मार्च 2017

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

75. माउंट एवेरेस्ट की दो बार चढ़ाई करनेवाली सर्वप्रथम महिला कौन थीं?
(A) इंदिरा कुमारी
(B) नीलिमा अग्रवाल
(C) संतोष यादव
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. अंतरिक्ष से अंतरिक्षयात्री को आकाश किस रंग का दीखता है?
(A) नीला
(B) लाल
(C) सफ़ेद
(D) काला

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

77. किस महाद्वीप में सबसे अधिक मात्रा में पहाड़ है?
(A) यूरोप
(B) ओशेनिया
(C) आफ्रिका
(D) एशिया

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

78. “चाइना-मैन” यह पारिभाषिक शब्द किस खेल से जुड़ा हुआ है?
(A) क्रिकेट
(B) टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. जनसंख्या के आधार पर भारत के सभी राज्यों में उत्तराखण्ड किस स्थान पर आता है?
(A) 19वें
(B) 15वें
(C) 20वें
(D) 22वें

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. “न्यू वर्ल्ड वेल्थ’ की नविनतम रिपोर्ट के अनुसार विश्व की अमीर देशों की श्रेणी में भारत किस स्थान पर है?

(A) 11वें
(B) 6वें
(C) 9वें
(D) 4वें

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.