FCI Watchman question paper in Hindi 2017

FCI Watchman एग्जाम पेपर – 2017

41. इन आकृतियो में अनुपस्थित संख्या को खोजें.
fci watchman exam paper
(A) 5
(B) 8
(C) 9
(D) 11

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. A की आयु B से 3 साल अधिक है और C से 3 साल कम, अगर B और D जुड़वा हैं तो C की आयु D की आयु से कितनी अधिक हुई?
(A) 2
(B) 8
(C) 6
(D) 12

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

43. दिन में कितनी बार घड़ी की सूईयाँ समकोण में आती
(A) 44
(B) 22
(C) 24
(D) 48

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

44. अगर FRIEND शब्द को संकेत-लिपि में HUMJTK, में लिखा जाए तो CANDLE शब्द को किस तरह लिखा जाएगा?
(A) EDRIRL
(B) DCQHQK
(C) ESJFME
(D) DEQJQM

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

45. इस श्रृंखला को पूरा कीजिये: CMM, EOO, GQQ, ____, KUU
(A) GRR
(B) GSS
(C) ISS
(D) ITT

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

46. यदि ZIP = 30 और ZAP = 38, तो क्या होगा VIP= ?

(A) 174
(B) 43
(C) 34
(D) 113

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

47. इनमें से कौन सा वर्ष अधिवर्ष (लिप वर्ष) नहीं है?
(A) 1200
(B) 700
(C) 800
(D) 2000

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. कुणाल 10 किलोमीटर उत्तर की ओर चलता है। वहां से वह 6 किलोमीटर दक्षिण की ओर चलता है. फिर वह पूर्व की ओर 3 किलोमीटर जाता है, तो अंततः शुरुआती बिंदु से कुणाल कितनी दूरी पर है?

(A) 5 किलोमीटर
(B) 3 किलोमीटर
(C) 4 किलोमीटर
(D) 6 किलोमीटर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

49. यदि A + B का अर्थ है A और B भाई हैं, A ✕ B का अर्थ है कि B का बेटा A है, और A% B का अर्थ यह है A कि की बेटी B है, तो नीचे दिए गए किस विकल्प का मतलब होगा कि N का मामा M है?
(A) M+ 0 ✕ N
(B) M % 0 ✕ N + P
(C) M + 0 % N
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

50. एक सांकेतिक भाषा में 743 का अर्थ है ‘आम अच्छे है’ और 657 का अर्थ है ‘अच्छा खाना खाओ’ और 934 का अर्थ है ‘आम पके हैं, तो इस सांकेतिक भाषा में किस अंक का मतलब ‘पके’ होता है?
(A) 9
(B) 4
(C) 5
(D) 7

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

51. इनमें से कौनसी श्रृंखला औरों से मेल नहीं खाती ?
(A) UTSR
(B) IHGE
(C) NMLK
(D) ZYXW

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

52. सारे बच्चो में वसंत का कद मनोहर से अधिक है। लेकिन राजू जितना नहीं है. जयंत का कद दत्ता से अधिक है लेकिन मनोहर से छोटा है। तो इन सब में सबसे अधिक कद किसका है?
(A) राजू
(B) मनोहर
(C) वसंत
(D) जयंत

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

53. एक पहाड़ी में हमेशा ………….. होती है।
(A) ऊंचाई
(B) पगडंडी
(C) पेड़
(D) पानी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

54. दिए गए शब्दो में से सबसे भिन्न शब्द चुनिए.
(A) वायु
(B) वसंत
(C) वज्रपात
(D) हिमपात

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

55. 5 और 6 बजे के समय के बीच में कितने बजे ऐसा प्रतीत होता है कि घड़ी की दोनों सूईयाँ एक दूसरे से केवल 3 मिनट की दूरी पर हैं?
(A) 24 मिनट
(B) 14 मिनट
(C) 15 मिनट
(D) 13 मिनट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

56. इस प्रश्न में नीचे दिखाई गयी आकृति का प्रतिबिम्ब किस तरह दिखेगा?
fci watchman exam 2017

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

निर्देश (प्रश्न 57, 58, 59) प्रत्येक प्रश्न में एक शब्द है जिसके पश्चात चार उत्तरों का विकल्प है. ऐसा शब्द चुनें जो उस शब्द का आवश्यक भाग हो.
57. गिटार
(A) संगीत मंडली
(B) शिक्षक
(C) गीत
(D) तार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

58. चुनाव
(A) राष्ट्रपति
(B) मतदाता
(C) नवंबर
(D) राष्ट्र

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

59. विवाह
(A) प्रेम
(B) मन्दिर
(C) अंगूठी
(D) शादी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

60. दिए गए शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में रखें और दिए गए विकल्प से सबसे उचित क्रम को चुनें।
1. जाति
2. परिवार
3. नवविहाहित जोड़ा
4. वंश
5. नस्ल
(A) 2, 3, 4, 5, 1
(B) 3, 4, 2, 5, 1
(C) 2, 4, 1, 5, 3
(D) 3, 2, 1, 4, 5

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.