भाग-II
सामान्य बुद्धि परीक्षण (GENERAL APTITUDE TEST)
101. चार संख्याएँ दी हुई हैं । प्रथम तीन का गुणनफल 385 है तथा अंतिम तीन का गुणनफल 1001 है । पहली और चौथी संख्याएं हैं
(a) 5, 13
(b) 5, 11
(c) 7, 11
(d) 7, 13
Show Answer
Hide Answer
102. एक वृत्त की परिधि और त्रिज्या का अंतर 37 से.मी. है । वृत्त की त्रिज्या है
(a) 44 सेमी
(b) 30 सेमी
(c) 14 सेमी
(d) 7 सेमी
Show Answer
Hide Answer
103. निम्नलिखित अंकों के श्रेणी क्रम में एक पद गलत है, उसे ज्ञात करें :
5, 12, 19, 33, 47, 75, 104
(a) 104
(b) 47
(c) 75
(d) 33
Show Answer
Hide Answer
104. निम्नलिखित श्रेणी
4, 9, 25, ______, 121, 169,289, 361
में लुप्त संख्या है :
(a) 64
(b) 49
(c) 91
(d) 89
Show Answer
Hide Answer
105. एक रेलगाड़ी कुछ यात्रियों को ‘A’ स्टेशन से लेकर चलती है । ‘B’ स्टेशन पर 1/10 भाग उतर जाते हैं तथा 100
यात्री और चढ़ जाते हैं। ‘C’ स्टेशन पर 50% उतर जाते हैं तथा 25 चढ़ते हैं। “D” स्टेशन पर 1/2 भाग उतर जाते हैं तथा 50 यात्री और चढ़ जाते हैं । यदि गाड़ी में ‘D’ स्टेशन छोड़ने पर 200 यात्री हों, तो ‘A’ स्टेशन पर चढ़ने वाले यात्रियों की संख्या थी
(a) 300
(b) 400
(c) 600
(d) 500
Show Answer
Hide Answer
106. किसी कक्षा में 150 विद्यार्थियों का औसत वजन 60 किग्राम है । लड़कों का औसत वजन 70 कि.ग्राम तथा लड़कियों का 55 कि.ग्राम है । कक्षा में लड़कों की संख्या है
(a) 50
(b) 75
(c) 100
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Show Answer
Hide Answer
107. किसी कक्षा में 29 छात्राओं का औसत भार 48 कि.ग्राम है । शिक्षक का भार योग करने से यह किग्राम बढ़ जाता है । तो शिक्षक का भार होगा
(a) 61 कि. ग्राम
(b) 63 कि. ग्राम
(c) 64.7 कि. ग्राम
(d) 67 कि. ग्राम
Show Answer
Hide Answer
108. कथन :
(i) अजय एक कलाकार है ।
(ii) कलाकार सुन्दर होते हैं ।
उपर्युक्त दो कथनों के आधार पर निम्न में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक दृष्टि से सत्य है ?
(a) सभी सुन्दर व्यक्ति कलाकार होते हैं ।
(b) अजय सुन्दर है ।
(c) अजय सुन्दर नहीं है ।
(d) सुन्दर व्यक्ति कलाकार नहीं होते ।
Show Answer
Hide Answer
109. चार घंटियाँ 3, 8, 12, 15 मिनटों के अन्तराल पर बजती हैं । वे एक साथ बजना प्रारम्भ करती हैं । वे पुन: एक
साथ बजेंगी
(a) 2 घंटे में
(b) 3 घंटे में
(c) 1 घंटे में
(d) 4 घंटे में
Show Answer
Hide Answer
110. रमेश उत्तर-पूर्व की ओर मुँह कर खड़ा है । वह घड़ी की चाल की दिशा में 90° मुड़ता है, तब घड़ी की चाल की विपरीत दिशा में 180° से और इसी दिशा में 90° और, अब उसके मुँह की दिशा होगी
(a) पूर्व
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
Show Answer
Hide Answer
111. यदि ‘+’ का अर्थ “×’, ‘—’ का अर्थ ‘÷’, ‘÷’ का अर्थ ‘+” तथा “×” का अर्थ ‘—’ हो, तो 16 ÷ 64 – 4 × 4 + 3
का मान होगा।
(a) 12
(b) 15
(c) 20
(d) 52
Show Answer
Hide Answer
112. 1000 व्यक्तियों के एक प्रतिदर्श पर अंग्रेजी, फ्रांसीसी तथा जर्मन भाषा के ज्ञान के संदर्भ में सर्वेक्षण किया गया । परिणाम वेन आरेख द्वारा दिखाया गया है।
किसी भी भाषा को न जानने वाले व्यक्तियों का तीनों भाषाओं को जानने वाले व्यक्तियों से अनुपात होगा
(a) 1/27
(b) 7/550
(c) 1/25
(d) 175/1000
Show Answer
Hide Answer
113. राम, श्याम से धनी है परन्तु सोहन जितना नहीं और रमेश से गरीब, तो श्याम है
(a) रमेश से गरीब
(b) सोहन से धनी
(c) सोहन जैसा गरीब
(d) रमेश से धनी
Show Answer
Hide Answer
114. निम्न में कौन सा आरेख त्रिआयामी है ?
(a) दण्ड
(b) वृत्त
(c) वर्ग
(d) गोला
Show Answer
Hide Answer
115. किसी निश्चित संकेत में, 15789 को EGKPT लिखा जाता है तथा 2346 को ALUR. उसी संकेत में 23549 को
लिखा जायेगा
(a) ALGRT
(b) ALGUT
(c) ALGTU
(d) ALEUT
Show Answer
Hide Answer
116. दो प्राकृतिक संख्याओं के बीच का अन्तर 3 है और उनके व्युत्क्रम का योग 1/2 है। संख्याएँ हैं
(a) x = 6, y = 3
(b) x = 2, y = 5
(c) x = 4, y = 7
(d) x = 1, y = 4
Show Answer
Hide Answer
117. कार्यालय पहुँचने के लिए एक व्यक्ति अपना 65% समय रेल द्वारा यात्रा में, 10% बस में, 15% बस अथवा रेल के इंतजार में व्यतीत करता है । अगर वह 10 मिनट बस स्टॉप अथवा रेलवे स्टेशन पर इंतजार में व्यतीत करता है, तो इसके द्वारा बस तथा रेल की यात्रा में कितने मिनट व्यतीत होते हैं ?
(a) 1 घंटा
(b) 50 मिनट
(c) 1 घंटा तथा 15 मिनट
(d) 1.5 घंटे
Show Answer
Hide Answer
118. एक औरत एक पुरुष के चित्र को देखकर कहती है, “इस पुरुष की बहन मेरी सास है।” औरत के पति का चित्र में दिखाये गये पुरुष से क्या सम्बन्ध है?
(a) पिता
(b) दादा
(c) पुत्र
(d) मामा
Show Answer
Hide Answer
119. लुप्त क्रम ज्ञात करें:
PRLN : XZTV : : JLFH : _______
(a) NRPT
(b) NPRT
(c) RTNP
(d) NTRP
Show Answer
Hide Answer
120. यदि
‘Δ’ का मतलब है ‘से बड़ा है’
‘%’ का मतलब है ‘से छोटा है’
‘□’ का मतलब है ‘के बराबर है’
और यदि a □ b तथा b% c, तब निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(a) c Δ b
(b) a Δ b
(c) c Δ a
(d) दोनों (a) तथा (c)
Show Answer
Hide Answer
u help all of