Forest Ranger (Pre) Exam-2012 (G.S.) with Answer key

फारेस्ट रेंजर (Pre) एग्जाम – 2012 (G.S.) साल्व्ड पेपर

61. नन्दा देवी जीवमण्डल रिजर्व तीन जनपदों में फैला है । ये हैं
(a) चमोली, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर
(b) चमौली, रूद्रप्रयाग एवं बागेश्वर
(c) चमौली, पौड़ी एवं बागेश्वर
(d) चमौली, पिथौरागढ़ एवं अल्मोड़ा

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

62. निम्न में से प्राथमिक रंग कौन से हैं ?
(a) नीला, हरा, पीला
(b) लाल, नीला और हरा
(c) लाल, काला व हरा
(d) हरा, सफेद, काला

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

63. घेघा रोग किस कमी के कारण होता है ?
(a) विटामिन-डी
(b) आयोडीन
(c) निकोटिनिक अम्ल
(d) हिमोग्लोबिन

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

64. पौधों के किस हिस्से से हल्दी प्राप्त की जाती है ?
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ती
(d) फूल

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

65. भारत की न्यायिक अकादमी स्थित है
(a) चेन्नई में
(b) नागपुर में
(c) इन्दौर में
(d) भोपाल में

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

66. निम्न में से किस आधार पर कम्प्यूटर का वर्गीकरण किया जा सकता है ?

(a) परिचालन सिद्धान्त
(b) अनुप्रयोग
(c) आकार एवं क्षमता
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

67. निम्न में से कौन सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करता है ?
(a) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड
(b) जल वाष्प
(c) ओज़ोन परत
(d) ऑक्सीजन गैस

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

68. बाइनरी सिस्टम में सूचना की सूक्ष्मतम इकाई होती है
(a) बिट
(b) बाइट
(c) वर्ड
(d) किलो बाइट

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

69. कोबोल (Cobol) भाषा का प्रयोग किया जाता है
(a) व्यवसाय में
(b) गणित में
(c) बच्चों की शिक्षा में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

70. कम्प्यूटर प्रोग्रामों में त्रुटियों को कहा जाता है
(a) फोलिज
(b) मिस्टेक
(c) बग्ज
(d) स्पाम

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

71. इनमें से कौन सा सामाजिक संजाल नहीं है ?
(a) आर्कुट
(b) फेसबुक
(c) परम
(d) ट्विटर

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

72. निम्न में से कौन सा प्रदूषक जैव विघटक है ?
(a) डी.डी.टी.
(b) एल्यूमनियम कैन
(c) मरक्यूरिक लवण
(d) जैविक अपशिष्ट

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

73. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों से सम्बधित है ?
(a) अनुच्छेद 50
(b) अनुच्छेद 51
(c) अनुच्छेद 51A
(d) अनुच्छेद 52A

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

74. भारत को ‘गणराज्य’ कहा जाता है क्योंकि
(a) मंत्रीगण राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त ही अपने पद पर बने रहते हैं ।
(b) मंत्रीगण संसद के प्रति उत्तरदायी होते हैं ।
(c) भारत की जनता सम्प्रभु है ।
(d) भारत का राष्ट्राध्यक्ष एक निर्वाचित प्रधान है ।

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

75. कोई विधेयक कानून का स्वरूप लेता है जब वह
(a) दोनों सदनों द्वारा पारित हो जाता है ।
(b) दोनों सदनों द्वारा पारित होने के पश्चात राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित कर दिया जाता है ।
(c) केवल लोकसभा द्वारा पारित किया जाता है ।
(d) केवल राज्य सभा द्वारा पारित किया जाता है ।

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

76. निगम कर लगाया जाता है
(a) राज्य सरकार द्वारा
(b) केन्द्रीय सरकार द्वारा
(c) केन्द्रीय एवं राज्य सरकार दोनों के द्वारा
(d) रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

77. निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य आत्मनिर्भरता था ?
(a) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(b) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(c) छठी पंचवर्षीय योजना
(d) नवीं पंचवर्षीय योजना

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

78. संविधान सभा ने भारतीय संविधान को कब अपनाया था ?
(a) जनवरी 26, 1950
(b) नवम्बर 26, 1949
(c) अगस्त 15, 1947
(d) दिसम्बर 9, 1946

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

79. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. सी. राजगोपालाचारी
(c) डॉ. एस. राधाकृष्णन्
(d) डॉ. वी.वी.गिरी

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

80. संसद के दो अधिवेशनों के मध्य अधिकतम अवधि क्या हो सकती है ?
(a) 6 माह
(b) 3 माह
(c) 9 माह
(d) 1 माह

Show Answer

Answer– A

Hide Answer