राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स (11 फ़रवरी 2017 – 18 फ़रवरी 2017)

(6) जीएमआर हैदराबाद हवाईअड्डे को CAPA पुरस्कार।
विस्तार:- जीएमआर हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड, जो राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के संचालन करती है, को पर्यावरणीय स्थिरता पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए और एशिया प्रशांत में पहला कार्बन न्यूट्रल हवाई अड्डा बनने के लिए बनने, एशिया पैसिफिक एविएशन केंद्र (CAPA) का चेयरमैन का आर्डर ओए मेरिट पुरस्कार दिया गया है।  एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने अपने हवाई अड्डा कार्बन प्रत्यायन कार्यक्रम के तहत हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा को लेवल 3+न्युट्रीलिटी का प्रमाणपत्र दिया था।

(7) 12 फरवरी से मनाया जा रहा है राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह।
विस्तार:- प्रति वर्ष 12 से 18 फरवरी को राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष इस सप्ताह की थीम (विषय) ‘कम करके, रीसायकल और पुन: उपयोग द्वारा अपशिष्ट से लाभ (From Waste to Profits-through Reduce, Recycle and Reuse)’ है। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के तहत एक स्वायत्त निकाय, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की स्थापना 12 फरवरी 1958 में हुई थी। परिषद का उद्देश्य देश में सभी क्षेत्रों में उत्पादकता और गुणवत्ता चेतना को बढ़ावा देना है।

(8) 10 IIM के निदेशक नियुक्त – नीलू रोहमेत्रा IIM सिरमौर की पहली महिला निदेशक ।
विस्तार:- केंद्र सरकार ने देश के 10 भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के निदेशक पदों पर नियुक्तियों को मंज़ूरी देते हुए देश के प्रतिष्ठित 20-बिज़नेस स्कूलों में पहली बार किसी महिला निदेशक की नियुक्ति को मंजूरी दी। आईआईएम-बेंगलुरु (कर्नाटक), रायपुर (छत्तीसगढ़), रांची (झारखंड), आईआईएम-बोधगया (बिहार), सिरमौर (हिमाचल प्रदेश), विशाखापत्तनम (आँध्रप्रदेश), त्रिची (तमिलनाडु), नागपुर (महाराष्ट्र) और संबलपुर (ओड़िशा) में नए निदेशक नियुक्त किये गए हैं। जम्मू यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर नीलू रोहमेत्रा आईआईएम सिरमौर में नियुक्त होने वाली पहली महिला निदेशक होंगी. वो HRD एवं पार संस्कृति प्रबंधन (cross-culture management) की विशेषज्ञ हैं।

(9) 13 फरवरी : विश्व रेडियो दिवस, पीएम मोदी ने अपनी बधाई दी।
विस्तार:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2017 को विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर अपनी बधाइयाँ दी। पीएम मोदी ने रेडियो को “बातचीत करने, सीखने और संवाद के लिए एक बढ़िया तरीका ” बताया। 2011 में, यूनेस्को जनरल कांफ्रेंस ने 13 फरवरी को, 1946 में जिस दिन संयुक्त राष्ट्र रेडियो की स्थापना हुई थी, विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। दुनिया की 95 प्रतिशत आबादी तक पहुंचने की क्षमता के साथ रेडियो सबसे अधिक प्रचलित जन माध्यम है।

(10) सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने वाला पहला युद्धपोत बना ‘आईएनएस सर्वेक्षक’।
विस्तार:- भारतीय नौसेना का सर्वेक्षण पोत ‘आईएनएस सर्वेक्षक’ सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने वाला पहला युद्धपोत बन गया है। नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि संचार उपकरण, बैटरी चार्जिंग और सामान्य रौशनी के लिए यह सौर ऊर्जा प्रणाली लगाई गई है। डीज़ल जेनरेटर में नियमित रखरखाव की ज़रूरत होती है जबकि इस प्रणाली में उसकी ज़रूरत नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.