राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स (11 फ़रवरी 2017 – 18 फ़रवरी 2017)

(11) भारत के पहले तैरते स्कूल का उद्घाटन।
विस्तार:-
 02 फरवरी 2017 को विश्व नमभूमि दिवस के अवसर पर मणिपुर में चम्पू खांगपाक गाँव में विशेष रूप से स्कूल छोड़ चुके बच्चों के लिए लोकटक झील में भारत के पहले तैरते स्कूल ‘लोकटक एलीमेंट्री फ्लोटिंग स्कूल’ का उद्घाटन किया गया। यह स्कूल आल लोकटक झील मछुआरा संघ, मणिपुर (ALLAFUM) की फ्लोटिंग प्राथमिक विद्यालय पहल के अंतर्गत एक एनजीओ पीपल्स रिसोर्सेज डेवलपमेंट एसोसिएशन (PRDA) के साथ एक्शन ऐड इंडिया कार्यक्रम के तहत शुरू हुआ।

(12) कर्नाटक की विधानसभा ने राज्य में बिना किसी रुकावट के परंपरागत भैंसा दौड़ आयोजित कराने के उद्देश्य से 13 फरवरी 2017 को पशु अत्याचार निषेध (कर्नाटक संशोधन) विधेयक, 2017 को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। राज्य की इस परंपरागत भैंसा दौड़ का “कम्बाला” (‘Kambala’) है।
विस्तार: “कम्बाला” (‘Kambala’) कर्नाटक राज्य की उस प्रसिद्ध और परंपरागत भैंसा दौड़ (buffalo race) व बैलगाड़ी दौड़ (bullock-cart race) का नाम है जिसका आयोजन मुख्यत: राज्य के तटीय जिलों में किया जाता है। लेकिन इस आयोजन पर कर्नाटक के उच्च न्यायालय ने पशु संरक्षण संगठन पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेण्ट ऑफ एनीमल्स (PETA) की याचिका पर सुनवाई करते हुए नवम्बर 2016 के दौरान प्रतिबन्ध लगा दिया था। PETA ने “कम्बाला” प्रतिबन्ध लगाने की गुजारिश तमिलनाडु में जल्लीकट्टू (‘Jallikattu’) पर लगाए गए प्रतिबन्ध के परिप्रेक्ष्य में की थी। लेकिन राज्य की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक विधानसभा ने 13 फरवरी 2017 को सम्बन्धित विधेयक (Prevention of Cruelty to Animals (Karnataka Amendment) Bill, 2017) को अपनी स्वीकृति प्रदान कर यह सुनिश्चित कर दिया कि “कम्बाला” की यह परंपरा बिना की बाधा के चालू रह सकेगी।

(13) भारत की अंतरिक्ष एजेंसी भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (इसरो – ISRO) ने 15 फरवरी 2017 को एक उल्लेखनीय सफलता हासिल की जब उसने एक ही प्रक्षेपण से 104 उपग्रहों (104 satellites) को अंतरिक्ष की कक्षा में प्रक्षेपित तथा स्थापित कर दिया। यह एक साथ इतने उपग्रहों के प्रक्षेपण का विश्व-कीर्तिमान था। इस प्रक्षेपण में भेजे गए सबसे अधिक उपग्रह अमेरिका (United States) के थे।
विस्तार: भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation – ISRO) ने अपने अंतरिक्ष यान पीएसएलवी-37 (PSLV-37) के द्वारा एक बार में 104 उपग्रह प्रक्षेपित करने का विश्व कीर्तिमान 15 फरवरी 2017 को कायम किया। इस ऐतिहासिक प्रक्षेपण से ISRO ने रूस द्वारा वर्ष 2014 में एक साथ 37 उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के कीर्तिमान को लम्बे अंतर से ध्वस्त कर दिया। हालांकि इस प्रक्षेपण द्वारा भेजा गया सर्वप्रमुख उपग्रह पृथ्वी पर निगरानी रखने वाला भारत का कार्टोसैट श्रृंखला का दूसरा उपग्रह (Cartosat-2 series) था। इसके अलावा भेजे गए शेष 103 उपग्रह अपेक्षाकृत छोटे तथा हल्के से लेकर बेहद हल्के थे। एक खास बात यह रही कि इस प्रक्षेपण से भेजे गए सर्वाधिक 96 उपग्रह अमेरिका (United States) के थे। अन्य प्रक्षेपित उपग्रह भारत के अलावा इज़राइल, कज़ाकिस्तान, नीदरलैण्ड्स, स्विट्ज़रलैण्ड और संयुक्त अरब अमीरात के थे। यह ISRO के PSLV (Polar Stationary Launch Vehicle) यान श्रृंखला का 39वां प्रक्षेपण था तथा इसके लिए 320 टन भार और 44.4 मीटर लम्बाई वाले एक्सएल प्रकार के यान (XL variant) का इस्तेमाल किया गया। कार्टोसैट-2 श्रृंखला का कुल भार जहाँ 714 किलो था वहीं सभी 104 उपग्रहों का कुल भार 1,378 किलो था।

(14) एक वैश्विक आकार के बैंक की स्थापना के उद्देश्य से केन्द्रीय कैबिनेट ने 15 फरवरी 2017 को देश के सबसे बड़े बैंक – भारतीय स्टेट बैंक (SBI) तथा उसके पाँच सहयोगी बैंकों (5 associate banks) का विलय करने के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी।
विस्तार: उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व केन्द्रीय कैबिनेट ने भारतीय स्टेट बैंक तथा उसके इन 5 सहयोगी बैंकों के विलय के प्रस्ताव को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी थी। इसके बाद इस प्रस्ताव को प्रत्येक बैंक के निदेशक मण्डल में भेजा गया था तथा यहाँ से स्वीकृति हासिल होने के बाद 15 फरवरी 2017 को केन्द्रीय कैबिनेट ने इसे अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी।

इन 5 सहयोगी बैंकों के विलय के बाद भारतीय स्टेट बैंक एक वैश्विक आकार का बैंक हो जायेगा तथा इसकी कुल परिसम्पत्तियाँ 37 लाख करोड़ रुपए (555 अरब डॉलर) हो जायेंगी। वहीं इसकी कुल बैंक शाखाएं 22,500 तथा लगभग 58,000 एटीएम (ATM) नेटवर्क होगा। इसके ग्राहकों की कुल संख्या 50 करोड़ होगी।

इस महा-विलय से बैंक के परिचालन खर्चों में पहले वर्ष से लगभग 1,000 करोड़ रुपए की बचत होने की संभावना है क्योंकि कार्यकुशलता में वृद्धि होगी और पूँजी का लागत खर्च कम होगा। वहीं बैंक के वर्तमान ग्राहकों को अधिक शाखाओं के नेटवर्क का लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि भारतीय स्टेट बैंक की कुल शाखाएं लगभग 16,500 हैं जबकि कुल 36 देशों में इसके 191 विदेशी कार्यालय भी हैं। एसबीआई में वर्ष 2008 में स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र (State Bank of Saurashtra) का विलय किया गया था जबकि इसके दो वर्ष बाद 210 में स्टेट बैंक ऑफ इंदौर (State Bank of Indore) का इसमें विलय कर दिया गया था।

(15) स्वदेशी तकनीक से निर्मित भारत की पहली एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एण्ड कंट्रोल प्रणाली, जिसे 14 फरवरी 2017 को भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल किया गया, जिसे “नेत्र” (‘Netra’) नाम दिया गया है।
विस्तार: “नेत्र” (‘Netra’) स्वदेशी तकनीक से निर्मित भारत की पहली एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एण्ड कंट्रोल प्रणाली (Airborne Early Warning & Control (AEW&C) System) को दिया गया नाम है। इस प्रणाली को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है तथा इसे 14 फरवरी 2017 को बेंगलूरू में शुरू हुए “एयरो इण्डिया” (‘Aero India’) शो के दौरान भारतीय वायुसेना को सौंप दिया गया। इस प्रणाली में मुख्यत: तमाम कम्प्यूटर लगे हैं जिसे किसी वायुयान पर लगाए जाने के बाद यह प्रणाली अपने आसपास स्थित आकाश में दुश्मन द्वारा प्रक्षेपित मिसाइलों के सिग्नल पकड़ कर उनके बारे में शीघ्र चेतावनी प्रसारित कर सकती है। उल्लेखनीय है कि ऐसी चेतावनी प्रणाली विकसित करने का सुझाव सर्वप्रथम 80 के दशक में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) द्वारा दिया गया था तथा इसी के बाद इस दिशा में प्रारंभिक काम शुरू किया गया था।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.