NTA Uttarakhand High Court Jr. Assistant Exam 17 March 2024

NTA Uttarakhand High Court Jr. Assistant Exam 17 March 2024

101. उत्तराखंड का सबसे बड़ा आदिवासी समूह कौन सा है
(1) भोटिया जनजाति
(2) जौनसारी जनजाति
(3) थारू जनजाति
(4) बुक्सा जनजाति

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

102. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा उत्तरकाशी जिले में स्थित नहीं है ?
(1) माने ला
(2) मुलिंग ला
(3) त्सेंग चोक ला
(4) थागा ला

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

103. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन 1 : उत्तराखंड को महाभारत में उत्तरकुरु के रूप में संदर्भित किया गया था ।
कथन 2 : उत्तराखंड को मोटे तौर पर दो क्षेत्रों में विभाजित किया गया है – गढ़वाल और कुमाऊं ।

उपरोक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(1) कथन 1 असत्य है लेकिन कथन 2 सत्य है ।
(2) कथन 1 और कथन 2 दोनों सत्य हैं।
(3) कथन 1 और कथन 2 दोनों असत्य हैं।
(4) कथन 1 सत्य है लेकिन कथन 2 असत्य है ।

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

104. कुंभ मेला, दुनिया की सबसे बड़ी सभा, किस वर्ष हरिद्वार में आयोजित की गयी की जाएगी ?
(1) 2027
(2) 2018
(3) 2021
(4) 2024

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

105. उत्तराखंड नेपाल के किस प्रांत के साथ अपनी सीमा साझा करता है ?
(1) बागमती प्रदेश
(2) करनाली प्रदेश
(3) सुदुरपश्चिम प्रदेश
(4) गण्डकी प्रदेश

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

106. रामसर साइटें क्या हैं?
(1) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के ज्वालामुखी
(2) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के स्मारक
(3) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के पर्वत
(4) अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

107. निम्नलिखित में से उत्तराखंड के वनों का कौन सा संयोजन और जिस ऊंचाई पर वे पाए जाते हैं, वह गलत है ? 
(1) उष्णकटिबंधीय वन 3800 मीटर से ऊपर
(2) हिमाद्री वन 3000 से 3800 मीटर
(3) उष्णकटिबंधीय देवदार का जंगल 1800 मीटर 1000 से
(4) हिमालयी नम अर्ध- समशीतोष्ण वन 1600 से 2900 मीटर

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

108. ‘झूम’ है :
(1) कृषि की एक प्रकार (खेती)
(2) लोक नृत्य का एक प्रकार
(3) एक नदी का नाम
(4) उत्तराखंड की एक जनजाति

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

109. हर्बल चाय और सनबर्न क्रीम तैयार करने में निम्नलिखित में से किस फल की पत्तियों का उपयोग किया जाता है ?
(1) घिगारू 
(2) शहतूत
(3) हिसालू
(4) बैडू

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer