NTA Uttarakhand High Court Jr. Assistant Exam 17 March 2024

NTA Uttarakhand High Court Jr. Assistant Exam 17 March 2024

31. जीवन की भौतिक गुणवत्ता सूचकांक (PQLI) तीन संकेतकों को जोड़ती है । ये हैं :
(1) स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण 
(2) शिशु मृत्यु दर, जीवन प्रत्याशा और वयस्क साक्षरता दर
(3) अपराध दर, स्वच्छ वातावरण और आवास की गुणवत्ता
(4) वायु प्रदूषण दर, जल प्रदूषण दर और स्वच्छता

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

32. एक आरोपी अधिकारी की सहायता करते समय एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी के पास एक समय में कितने अनुशासनात्मक मामले हो सकते हैं?

(1) 5
(2) 10
(3) 8
(4) 7

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

33. प्रकाश वर्ष क्या है ?
(1) एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की गई दूरी
(2) पृथ्वी और सूर्य के बीच की औसत दूरी
(3) पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की औसत दूरी
(4) चंद्रमा और सूर्य के बीच की औसत दूरी

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

34. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था ?
(1) दादाभाई नौरोजी
(2) बदरुद्दीन तैयबजी
(3) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(4) डी. एन. वाचा

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

35. चाइना सत्यम इस नृत्य शैली का एक प्रसिद्ध ‘गुरु’ है :
(1) मोहिनिअट्टम नृत्य
(2) कुचिपुड़ि नृत्य
(3) कथक नृत्य
(4) मणिपुरी नृत्य

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

36. एनईपी 2020 के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान (SSA) को नए कार्यक्रम के रूप में शामिल किया जाएगा। इसका नाम होगा :
(1) सर्व शिक्षा स्कूल 
(2) सर्व स्कूल प्रोग्राम
(3) समग्र शिक्षा स्कीम
(4) समग्र शिक्षा स्कूल

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

37. निम्न में से कौन सी लघु अवधि में एक विनिर्माण फर्म के लिए एक निश्चित लागत है ?
(1) कच्चे माल की लागत
(2) भवनों पर बीमा
(3) श्रमिक को ओवरटाइम भुगतान
(4) ऊर्जा की लागत

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

38. निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया गया था ?
(1) 103 वाँ
(2) 86 वाँ
(3) 99 वाँ
(4) 101 वाँ

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

39. निम्नलिखित स्थितियों में, किसके तहत एक सरकारी कर्मचारी को निलंबित किया जा सकता है ?
(1) सरकारी कर्मचारियों के बीच छोटे-मोटे झगड़ों के लिए
(2) देर से ऑफिस आने के लिए
(3) अवज्ञा के लिए
(4) किसी भी आपराधिक अपराध के संबंध में उसके खिलाफ एक मामले के लिए

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

40. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन 1 : हिंदुस्तानी गायन संगीत की रचना का सबसे पुराना रूप ध्रुपद हैं।
कथन 2 : पांडवानी, संगीत पर आधारित एक पौराणिक कथा है और मध्य प्रदेश से संबंधित है ।
उपरोक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(1) कथन 1 असत्य है लेकिन कथन 2 सत्य है ।
(2) कथन 1 और कथन 2 दोनों सत्य हैं।
(3) कथन 1 और कथन 2 दोनों असत्य हैं।
(4) कथन 1 सत्य है लेकिन कथन 2 असत्य है ।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer