NTA Uttarakhand High Court Jr. Assistant Exam 17 March 2024

NTA Uttarakhand High Court Jr. Assistant Exam 17 March 2024

51. नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में नहीं दिया जाता है ?
(1) गणितशास्त्र
(2) औषधि
(3) साहित्य
(4) भौतिक विज्ञान

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

52. निम्नलिखित में से कौन सा उपनिषद गद्य में लिखा गया है ?
(1) श्वेताश्वतारा
(2) ईसा
(3) कथा
(4) बृहदारण्यक

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

53. निम्नलिखित में से कौन सा संगीतकार वाद्ययंत्र सितार बजाने के लिए प्रसिद्ध है ?
(1) शिव कुमार शर्मा
(2) अमजद अली खान
(3) सज्जाद हुसैन
(4) रवि शंकर

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

54. एलटीसी का लाभ उठाने के लिए, एक सरकारी कर्मचारी अपना गृहनगर बदल सकता है :
(1) अपनी सम्पूर्ण सेवा में दो बार
(2) प्रत्येक बीस साल में
(3) प्रत्येक पाँच साल में
(4) अपनी सम्पूर्ण सेवा में एक बार

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

55. भारतीय संदर्भ में व्यावसायिक मार्गदर्शन के लिए सबसे उपयुक्त चरण क्या है ?
(1) वरिष्ठ माध्यमिक चरण
(2) किंडरगार्टन चरण
(3) प्राथमिक चरण
(4) माध्यमिक चरण

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

56. चोरी, धोखाधड़ी आदि के मामले में मौद्रिक सीमा क्या है जिसके ऊपर मामले को जांच के लिए पुलिस को सूचित किया जाता है ?

(1) रु.200000
(2) रु.50000
(3) रु.75000
(4) रु.100000

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

57. आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा सबसे अधिक संभावना हैं इसकी है :
(1) बचत के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने की
(2) ब्याज दरों में वृद्धि की
(3) कराधान दरों में वृद्धि की
(4) निवेश करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने की

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

58. व्यक्तिगत कंप्यूटर खरीदने के लिये स्वीकार्य अग्रिम राशि की मात्रा क्या है ?
(1) रु. 50000 या कंप्यूटर की वास्तविक कीमत, जो भी कम हो
(2) रु. 25000
(3) रु. 50000
(4) कंप्यूटर की वास्तविक कीमत

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

59. राज्य सभा के पदेन सभापति कौन हैं ?
(1) दिल्ली के उपराज्यपाल
(2) राष्ट्रपति
(3) उपराष्ट्रपति
(4) प्रधानमंत्री

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

60. महासागरीय धाराएँ किसके कारण होती हैं ?
(1) मानसूनी हवाएँ
(2) पच्छमी हवा
(3) आवधिक हवाएँ
(4) स्थायी हवाएँ

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer