NTA Uttarakhand High Court Jr. Assistant Exam 17 March 2024

NTA Uttarakhand High Court Jr. Assistant Exam 17 March 2024

110. निम्नलिखित में से किस लेखक ने अपने लेखन और अपने जीवन के माध्यम से व्यक्तित्व बनाया जिसने उन्हें ‘जनकथाकार’ का लेबल दिया ?

(1) तारा अली बेग
(2) पुष्पेश पंत
(3) शेखर जोशी
(4) शैलेश मटियानी

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

111. निम्नलिखित में से उत्तराखंड का मुख्य मंत्री कौन था, जिसने उत्तराखंड में राजस्व / पटवारी पुलिस व्यवस्था को समाप्त किया
(1) पुष्कर धामी
(2) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(3) तीरथ सिंह रावत
(4) हरीश रावत

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

112. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान SIDCUL से जुड़ा नहीं है ?
(1) सेलाकुई
(2) हरिद्वार
(3) रुड़की
(4) सितारगंज

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

113. ‘गोविंद राष्ट्रीय उद्यान’ में किस नदी का स्रोत क्षेत्र शामिल है ?
(1) यमुना नदी
(2) भागीरथी नदी
(3) भिलंगना नदी
(4) टोंस नदी

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

114. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन 1 : सतोपंथ ग्लेशियर एक ट्रांसवर्स ग्लेशियर है जो भागीरथी खरक ग्लेशियर के दक्षिणपश्चिम में स्थित है।
कथन 2 : नीलकंठ चोटी सतोपंथ ग्लेशियर के दक्षिणपूर्व में स्थित है।
उपरोक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(1) कथन 1 असत्य है लेकिन कथन 2 सत्य है ।
(2) कथन 1 और कथन 2 दोनों सत्य हैं। 
(3) कथन 1 और कथन 2 दोनों असत्य हैं।
(4) कथन 1 सत्य है लेकिन कथन 2 असत्य है ।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

115. सूची I का मिलान सूची II से करें ।
सूची I – सूची II
(शिखर) (मीटर में ऊंचाई)
A. कामेत I. 6316
B. माना पर्वत II. 6795 
C. वासुकी पर्वत III. 6792
D. बंदरपंच IV. 6882
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
(1) A-I; B-III; C-IV; D-II
(2) A-IV; B-II; C-III; D-I
(3) A-II; B-IV; C-I; D-III
(4) A-III; B-I; C-II; D-IV

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

116. निम्नलिखित में से कौन सी मध्ययुगीन पुस्तक उत्तराखंड का स्रोत नहीं है ?
(1) बाबरनामा
(2) तारीखे – बदायुनी
(3) जहाँगीरनामा
(4) शाहजहाँनामा

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

117. सुगौली की संधि पर किस वर्ष हस्ताक्षर किए गए थे ?
(1) 1815-16
(2) 1801-02
(3) 1805-06
(4) 1811-12

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

118. निम्नलिखित में से कौन सा संगठन उत्तराखंड में स्थित नहीं है ?
(1) बी.एच.ई.एल.
(2) सी. बी. आर. आई
(3) ओ.एन.जी.सी.
(4) एच.ए.एल.

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

119. कुमाऊ उत्तराखंड में, ‘मिलम’ है एक :
(1) चट्टान
(2) हिमनदी
(3) वन
(4) पहाड़

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

120. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तराखंड में एक बायोस्फीयर रिजर्व है ?
(1) नंदा देवी
(2) गोबिंद
(3) कॉर्बेट
(4) राजाजी राजाजी

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer