NTA Uttarakhand High Court Jr. Assistant Exam 17 March 2024

NTA Uttarakhand High Court Jr. Assistant Exam 17 March 2024

71. एनईपी 2020 के मूलभूत स्तंभ निम्नलिखित कथनों में से कौन से हैं?
I. अभिगम
II. सामर्थ्य
III. जवाबदेही
IV. लचीलापन
V. गुण
VI. इक्विटी
सही कोड चुनकर सही उत्तर का चयन करें ।
(1) I, II, III, V, VI
(2) केवल I, II, III
(4) केवल I, II, III, IV
(4) I, II, III, IV, V

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

72. निलंबित कर्मचारी जब बीमार होने की सूचना देता है तो रुग्णावकाश स्वीकृति मांगता है। उसे अनुमति दी जाएगी :

(1) कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी
(2) रुग्णावकाश की
(3) असाधारण छुट्टी की
(4) आधा वेतन अवकाश की

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

73. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में अंग्रेजों के खिलाफ पहला जन आंदोलन था ?
(1) स्वदेशी आंदोलन
(2) भारत छोड़ो आंदोलन
(3) खिलाफत आंदोलन
(4) सविनय अवज्ञा आंदोलन

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

74. जीएसटी द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कर समाप्त हो गया है ?
(1) आयकर
(2) संपत्ति कर
(3) निगम कर
(4) मूल्य वर्धित कर

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

75. फतेहपुर सीकरी में इमारतें ज्यादातर निम्नलिखित में से किसका उपयोग करके बनाई गई हैं ?
(1) रेत का पत्थर 
(2) पकी हुई ईंटें
(3) लाल पत्थर
(4) संगमरमर

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

76. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(1) कृषि
(2) विज्ञान
(3) साहित्य
(4) फ़िल्म उद्योग

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

77. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन 1 : अटॉर्नी जनरल एक संवैधानिक पद है और भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है ।
कथन 2 : सॉलिसिटर जनरल एक वैधानिक पद है और इसे भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।
उपरोक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(1) कथन 1 असत्य है लेकिन कथन 2 सत्य है । 
(2) कथन 1 और कथन 2 दोनों सत्य हैं।
(3) कथन 1 और कथन 2 दोनों असत्य हैं।
(4) कथन 1 सत्य है लेकिन कथन 2 असत्य है ।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

78. टमाटर किस अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है ?
(1) ऑक्सालिक अम्ल
(2) एसीटिक अम्ल
(3) साइट्रिक अम्ल
(4) टार्टरिक अम्ल

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

79. संघ और राज्यों के खाते का एक नया शीर्ष खोलने के लिए कौन अधिकृत है ?
(1) बजट विभाग
(2) लेखा के नियंत्रक जनरल
(3) मुख्य लेखा प्राधिकरण
(4) नियंत्रक और महालेखा परीक्षक

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

80. इस उद्देश्य के लिए आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया गया है :
(1) सेवा मामलों पर सरकारी कर्मचारी की शिकायत से निपटने के लिए
(2) अस्पृश्यता की प्रथा को रोकना
(3) सरकारी कर्मचारियों को धर्मपरिवर्तन गतिविधियों में भाग लेने से रोकना
(4) कामकाजी महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जाँच करना

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer