NTA Uttarakhand High Court Jr. Assistant Exam 17 March 2024

NTA Uttarakhand High Court Jr. Assistant Exam 17 March 2024

11. निम्नलिखित में से कौन ‘इच्छा’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(1) स्पृहा
(2) लिप्सा 
(3) कामना
(4) यातना

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

12. दिये गये शब्द का विलोमार्थी विकल्पों में से चुनिये ।
द्युति
(1) ज्योति
(2) छवि
(3) प्रभा
(4) अंधकार

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

13. ‘चोर के पैर नहीं होते’ मुहावरे का सही अर्थ है :
(1) चोरी करने पर जेल जाना ही पड़ता है। 
(2) पापी का मन स्थिर होता है। 
(3) पापी का मन अस्थिर होता है।
(4) पवित्र व्यक्ति का मन अस्थिर होता है ।

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

14. निम्नलिखित में से कौन ‘आग’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(1) विपथगा
(2) वायुसखा
(3) हुताशन 
(4) विभावसु 

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

15. ‘मियादी हुंडी’ निम्नलिखित में से किससे विशेषताओं में बहुत समान है ?
(1) एक वचन पत्र
(2) पोस्ट डेटेड चेक
(3) एक डिमांड ड्राफ्ट
(4) विनिमय का एक निर्गम बिल

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

16. निम्नलिखित में से दर्शन शास्त्र के किस स्कूल को मूल रूप से लोकायुक्त और ब्रहस्पत्य के नाम से जाना जाता था ?

(1) वैशेषिक
(2) चार्वाक 
(3) अजीविका
(4) सांख्य

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

17. निम्नलिखित में से देशों और उनकी संसदों का कौन सा संयोजन गलत है ?
(1) कुवैत – नेशनल असेंबली
(2) भारत – लोक सभा और राज्य सभा
(3) नेपाल – राष्ट्रीय पंचायत
(4) इराक – मजलिस

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

18. गौतम बुद्ध को निर्वाण की प्राप्ति कहाँ हुई थी ?
(1) लुंबिनी
(2) बोधगया
(3) सारनाथ 
(4) कुशीनगर

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

19. अन्य शर्तों को पूरा करने के अतिरिक्त अनुकंपा नियुक्ति के लिए निम्नलिखित में से किसपर अब विचार किया जा सकता है ?
(1) मृतक कर्मचारी का विवाहित भाई
(2) मृतक कर्मचारी का विवाहित बेटा
(3) मृतक कर्मचारी की विवाहित बहन
(4) मृतक कर्मचारी की विवाहित बेटी

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

20. कंप्यूटर के लिए ‘OS’ संक्षिप्त नाम का आमतौर पर अर्थ होता है :
(1) Ordered Statistics
(2) Optical Sensor
(3) Open Software
(4) Operating System

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer