RPSC Assistant Statistical Officer Exam 8 July 2022 - Answer Key

RPSC Assistant Statistical Officer Exam 8 July 2022 – Answer Key

81. राजस्थान में राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) कृषकों को गुणवत्ता पूर्ण बीजों को समय पर प्रदान करना
(b) फसल बीमा योजना के लिये अनुदान देना
(c) कृषिगत विपणन के लिये वित्तीय सहायता देना
(d) सिंचाई के लिये जल आपूर्ति में वृद्धि

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

82. वर्ष 2021-22 के लिए अग्रिम अनुमानों के अनुसार, 2011-12 की स्थिर मूल्यों पर राजस्थान की प्रतिव्यक्ति आय थी
(a) 74009₹
(b) 81231₹
(c) 107903₹
(d) 135218₹

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

83. राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना का निम्नलिखित में से कौन-सा उद्देश्य नहीं है?
(a) कृषि में उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाना
(b) कृषक आय बढ़ाना
(c) जलवायु अनुकूल कृषि को बढ़ावा देना
(d) बैंक ऋण के भुगतान के लिए वित्तीय सहायता देना

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

84. कृषि गणना 2015-16 के अनुसार, राजस्थान में प्रचालित भू जोतों का औसत आकार है
(a) 1.8 हैक्टेयर
(b) 2.73 हैक्टेयर
(c) 4.62 हैक्टेयर
(d) 5.13 हैक्टेयर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

85. राजस्थान में दिसम्बर 2021 तक ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता क्या थी?
(a) 21836 मेगावॉट
(b) 19712 मेगावॉट
(c) 23321 मेगावॉट
(d) 24810 मेगावॉट

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

86. “2021-22 की अवधि में राजस्थान राज्य को प्राप्त होने वाली कुल राजस्व प्राप्तियों में निम्नलिखित में से कौन-सी मद का योगदान सर्वाधिक था?

(a) स्वयं का कर राजस्व
(b) गैर-कर राजस्व
(c) केन्द्रीय करों में हिस्सा
(d) संघ अनुदान

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

87. निम्नलिखित में से मांग के नियम का अपवाद नहीं है –
(a) वेबलन वस्तुएं
(b) बैंडवैगन वस्तुएं
(c) गिफिन वस्तुएं
(d) सामान्य वस्तुएं

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

88. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक मुद्रास्फीति नियंत्रण का राजकोषीय उपाय है?
(a) बैंक दर में वृद्धि
(b) सरकारी व्यय में कमी
(c) नकद कोष अनुपात में वृद्धि
(d) बचत को प्रोत्साहित करना Ibl

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

89. यदि एक वस्तु का पूर्ति वक्र का ढाल धनात्मक है एवं अन्य बातें स्थिर रहते हुए उस वस्तु की कीमत में वृद्धि परिणामस्वरूप होने वाला परिवर्तन माना जाता है –
(a) पूर्ति में वृद्धि
(b) पूर्ति की गयी मात्रा में वृद्धि
(c) पूर्ति में कमी
(d) पूर्ति की गयी मात्रा में कमी

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

90. राष्ट्रीय आय से वैयक्तिक आय की गणना करते समय निम्नलिखित में से किसे जोड़ा जाता है?
(a) हस्तान्तरण भुगतान
(b) सामाजिक सुरक्षा अंशदान
(c) निगम कर
(d) निगमों के अवितरित लाभ

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

91. यदि पाँच प्रेक्षणों x, (x+2), (x+4), (x+6), (x+8) का औसत 15 है, तो प्रथम तीन प्रेक्षणों का औसत बराबर है –

(a) 11
(b) 13
(c) 15
(d) 17

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

92. 12,000 ₹ का कुछ भाग 5% तथा शेष भाग 8% वार्षिक सरल ब्याज पर उधार दिया गया। यदि 6 वर्षों पश्चात कुल ब्याज 4860% प्राप्त होता है, तो इन दोनों भागों के मध्य अन्तर है –
(a) 2000 ₹
(b) 2800 ₹
(c) 3400 ₹
(d) 4000 ₹

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

93. एक राशि का निवेश वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर किया गया। यदि प्रथम वर्ष में ब्याज 1500 ₹ तथा द्वितीय वर्ष में वह 1620 ₹ है, तो निवेश की गई राशि है –
(a) 16,000 ₹
(b) 17,250₹
(c) 18,000 ₹
(d) 18,750₹

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

94. प्रथम 9 अभाज्य संख्याओं का औसत क्या है?
(a) 9
(b) 11
(c) 11 2/9
(d) 11 1/9

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

95. यदि a : b : c = 1 : 3 : 5 और c – a = 2000 तब b का मान है –
(a) 1800
(b) 1200
(c) 1500
(d) 2000

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

96. question number 96बराबर है –
(a) ½
(b) ⅓
(c) ¼
(d) ⅙

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

97. यदि और √a + √b = 17 और √a – √b = 1, तब √ab का मान है –
(a) 17
(b) 64
(c) 72
(d) 100

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

98. A और B की आय का अनुपात 5:4 है और उनके व्यय का अनुपात 4:3 है। A की आय ज्ञात कीजिए, यदि प्रत्येक 1000 ₹ बचत करता है।
(a) 6000 ₹
(b) 5000 ₹
(c) 5500 ₹
(d) 6500₹

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

99. यदि एक विद्यार्थी, एक परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र में 180 अंकों में से 25% अंक प्राप्त करता है, तो उसे द्वितीय प्रश्न पत्र में 220 अंकों में से कितने अंक प्राप्त करने होंगे ताकि वह उस परीक्षा में कुल 36% अंक प्राप्त कर सके?
(a) 42%
(b) 45%
(c) 47%
(d) 50%

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

100. यदि question number 100, जहाँ p तथा q प्राकृत संख्याएँ हैं जिनके मध्य कोई उभयनिष्ठ गुणनखण्ड नहीं है, तो question number 100 का मान है –
(a) 40/7
(b) 43/9
(c) 14/3
(d) 43/41

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.