11. ‘ध्वज’ का पर्यायवाची नहीं है-
(1) विवस्त्र
(2) वैजयंती
(3) पताका
(4) केतु
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
12. ‘टेढ़ा’ का पर्यायवाची है-
(1) कपटी
(2) पाखंडी
(3) धूर्त
(4) कुटिल
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
13. ‘कदाचार’ का विलोम है-
(1) व्यभिचार
(2) सदाचार
(3) नवाचार
(4) दुराचार
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
14. कौन सा शब्द ‘प्रेरणार्थक क्रिया’ नहीं है ?
(1) खिलाना
(2) बुलवाना
(3) जगाना
(4) समझना
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
15. ‘यायावर’ शब्द किस वाक्यांश के लिए सार्थक है ?
(1) वह जो ध्यान लगाकर बैठता हो ।
(2) वाणी पर नियंत्रण रखने वाला ।
(3) वह जो बहुत सोच-विचारकर बोलता हो ।
(4) वह जो एक जगह टिककर न रहता हो ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
16. निम्नलिखित में असंगत विकल्प है :
(1) जो पहले का हो – अभूतपूर्व
(2) जिसका निवारण न किया जा सके – अनिवार्य
(3) जो कार्य कष्ट सहनकर किया जाय – कष्टसाध्य
(4) जो आँखों के सामने हो – प्रत्यक्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
17. ‘वर्ण – व्रण’ का सुसंगत अर्थभेद है –
(1) श्वेत – अक्षर
(2) रंग – घाव
(3) मनुष्य श्रेणी – प्रतिज्ञा
(4) भेद – जाति
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
18. किस शब्द-युग्म का अर्थभेद सुसंगत नहीं है ?
(1) रिक्त-रिक्थ = शून्य-धन
(2) कोर-कौर = किनारा-ग्रास
(3) कटक-कटुक = तीक्ष्ण-सेना
(4) अब्ज-अब्द = कमल-वर्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
19. शुद्ध शब्द चुनिए –
(1) ईर्ष्यालु
(2) तुष्टिकरण
(3) प्रविष्ठि
(4) जीविकापार्जन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
20. किस विकल्प में विलोम युग्म नहीं है ?
(1) विज्ञ – अज्ञ
(2) आदि – अंत
(3) पठित – लिखित
(4) हर्ष – विषाद
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer