21. किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(1) कृत्कृत्य, अहोरात्रि, सौजन्यता
(2) अहोरात्र, कृतकृत्य, सौजन्य
(3) कृत्कृत्य, सौजन्य, अहोरात्र
(4) सौजन्यता, कृतकृत्य, अहोरात्र
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
22. निम्नलिखित शब्दों की शुद्धता पर विचार कीजिए :
(अ) चर्मोत्कर्ष (ब) संगृहीत
(स) पुनर्जन्म (द) उच्छवास
(य) अनुग्रहित
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(1) (ब), (य)
(2) (स), (द)
(3) (ब), (स)
(4) (अ), (ब)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
23. किस विकल्प में सभी शब्द अशुद्ध हैं ?
(1) अनाधिकार, तदोपरांत
(2) प्रज्वलित, उलंघन
(3) अनुपातिक, कोलाहल
(4) गत्यवरोध, उहापोह
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
24. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है :
(1) योद्धा
(2) निरभिमान
(3) लघूत्तर
(4) योवन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
25. किस वाक्य में अपादान कारक का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) मेरे हाथ से घड़ी छूट पड़ी ।
(2) आपके दर्शन से लाभ हुआ।
(3) आत्मा देह से भिन्न है ।
(4) कोयला खदान से निकाला जाता है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
26. निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द है :
(1) अक्षौहिणी
(2) औद्योगिक
(3) वृत्तान्त
(4) सूजबूझ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
27. किस वाक्य में संज्ञा शब्द बहुवचन रूप में प्रयुक्त नहीं हुए हैं ?
(1) मेले में बहुत भीड़ थी ।
(2) आज के समाचार क्या हैं ?
(3) तेरे होश उड़ गए।
(4) लोग कहते हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
28. ‘मध्यम पुरुष’ से संबंधित वाक्य है-
(1) उन्हें सम्मानित किया गया ।
(2) वह अपने आप पहुँच गया ।
(3) (3) आप आगे आ जाएँ ।
(4) मैं आप चला जाऊँगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
29. ‘अपूर्ण भूतकाल’ का उदाहरण है –
(1) वह आकर बैठा ही है ।
(2) समय पर चलते तो गाड़ी मिल जाती ।
(3) उसने गाना गाया होगा ।
(4) किसी जगह कथा होती थी ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
30. ‘संदिग्ध वर्तमानकाल’ से संबंधित वाक्य है-
(1) उसने पढ़ाई कर ली होगी ।
(2) बच्चे स्नान करते होंगे ।
(3) वह जन्मदिन पर आयोजन करेगा ।
(4) शायद वह पढ़ाई के लिए जयपुर जाए ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer