RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 - Paper 4 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 – Paper 4 (Answer Key)

41. असंगत विकल्प चुनिए-
(1) विधानवाचक वाक्य – रमाकांत पुस्तकें लाया
(2) आज्ञावाचक वाक्य – हमारी प्रार्थना स्वीकार करें ।
(3) संदेहवाचक वाक्य – शायद वर्षा हो ।
(4) इच्छाबोधक वाक्य – जाइए, जल्दी कीजिए ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

42. कौन सा वाक्य शुद्ध नहीं है ?
(1) जो छात्र बाहर जाना चाहते हैं, वह जा सकते हैं ।
(2) वह गेहूं पिसाने गया है।
(3) वह बुद्धिमती बालिका है ।
(4) मेरे पास केवल दस रुपए हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

43. अशुद्ध वाक्य चुनिए –
(1) अभी पाँच बजे हैं ।
(2) आपके दर्शन करके मैं धन्य हुआ ।
(3) सभी छात्रों का नाम बताओ ।
(4) सभा में सभी वर्गों के लोग उपस्थित थे।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

44. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य कौन सा है ?
(1) कानून के अनुसार जो रिश्वत देते हैं, वह भी दंड का भागी होता है । (3)
(2) यह चीज आप अपने हाथ से उन्हें दीजिए । नेत्रों के सभी रोगों में सूर्य की किरणें बहुत मूल्यवान हैं ।

(4) यह अपने विषय की एक ही और सर्वश्रेष्ठ पुस्तक है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

45. कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है ?
(1) हंसपद – :-
(2) अल्प विराम – ,
(3) उद्धरण चिह्न – “…”
(4) अदुर्ध विराम – ;
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

46. निम्नलिखित वाक्यों के आधार पर सही विकल्प चुनिए –
(अ) पूरे देशभर में यह बात फैल गई ।
(ब) शायद वह जरूर आएगा ।
(स) मुझे शत प्रतिशत अंक मिले ।
(द) सप्रमाण स्पष्ट कीजिए ।
किस विकल्प में सभी वाक्य शुद्ध हैं ?
(1) (ब), (द)
(2) (स), (द)
(3) (ब), (स)
(4) (अ), (ब)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

47. किस वाक्य में ‘प्रश्नसूचक चिह्न’ का प्रयोग सही हुआ है ?
(1) हम आज क्या से क्या हो गए ?
(2) क्या वह घर तुम्हारा ही है ?
(3) तुमने क्या कहा, सो मैंने नहीं सुना ?
(4) अपना नाम बताओ ?
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

48. किस विकल्प में मुहावरे का अर्थ गलत है ?
(1) पलंग तोड़ना – बेकार पड़े रहना
(2) पराया मुख ताकना – दूसरों की प्रशंसा करना
(3) पलट जाना – इनकार कर देना
(4) पल्ला छूटना – पीछा छूटना
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

49. ‘द्रौपदी का चीर होना’ का अर्थ है –
(1) असीमित होना
(2) सब तरह से बुरा होना
(3) अपमान होना
(4) युद्ध की तैयारी होना
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

50. ‘दिल की दिल में रह जाना’ मुहावरे का अर्थ है –
(1) अत्यंत दुःखी होना ।
(2) हृदय में वेदना होना ।
(3) साध पूरी न होना ।
(4) मनस्ताप कम करना ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.