41. असंगत विकल्प चुनिए-
(1) विधानवाचक वाक्य – रमाकांत पुस्तकें लाया
(2) आज्ञावाचक वाक्य – हमारी प्रार्थना स्वीकार करें ।
(3) संदेहवाचक वाक्य – शायद वर्षा हो ।
(4) इच्छाबोधक वाक्य – जाइए, जल्दी कीजिए ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
42. कौन सा वाक्य शुद्ध नहीं है ?
(1) जो छात्र बाहर जाना चाहते हैं, वह जा सकते हैं ।
(2) वह गेहूं पिसाने गया है।
(3) वह बुद्धिमती बालिका है ।
(4) मेरे पास केवल दस रुपए हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
43. अशुद्ध वाक्य चुनिए –
(1) अभी पाँच बजे हैं ।
(2) आपके दर्शन करके मैं धन्य हुआ ।
(3) सभी छात्रों का नाम बताओ ।
(4) सभा में सभी वर्गों के लोग उपस्थित थे।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
44. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य कौन सा है ?
(1) कानून के अनुसार जो रिश्वत देते हैं, वह भी दंड का भागी होता है । (3)
(2) यह चीज आप अपने हाथ से उन्हें दीजिए । नेत्रों के सभी रोगों में सूर्य की किरणें बहुत मूल्यवान हैं ।
(4) यह अपने विषय की एक ही और सर्वश्रेष्ठ पुस्तक है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
45. कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है ?
(1) हंसपद – :-
(2) अल्प विराम – ,
(3) उद्धरण चिह्न – “…”
(4) अदुर्ध विराम – ;
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
46. निम्नलिखित वाक्यों के आधार पर सही विकल्प चुनिए –
(अ) पूरे देशभर में यह बात फैल गई ।
(ब) शायद वह जरूर आएगा ।
(स) मुझे शत प्रतिशत अंक मिले ।
(द) सप्रमाण स्पष्ट कीजिए ।
किस विकल्प में सभी वाक्य शुद्ध हैं ?
(1) (ब), (द)
(2) (स), (द)
(3) (ब), (स)
(4) (अ), (ब)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
47. किस वाक्य में ‘प्रश्नसूचक चिह्न’ का प्रयोग सही हुआ है ?
(1) हम आज क्या से क्या हो गए ?
(2) क्या वह घर तुम्हारा ही है ?
(3) तुमने क्या कहा, सो मैंने नहीं सुना ?
(4) अपना नाम बताओ ?
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
48. किस विकल्प में मुहावरे का अर्थ गलत है ?
(1) पलंग तोड़ना – बेकार पड़े रहना
(2) पराया मुख ताकना – दूसरों की प्रशंसा करना
(3) पलट जाना – इनकार कर देना
(4) पल्ला छूटना – पीछा छूटना
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
49. ‘द्रौपदी का चीर होना’ का अर्थ है –
(1) असीमित होना
(2) सब तरह से बुरा होना
(3) अपमान होना
(4) युद्ध की तैयारी होना
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
50. ‘दिल की दिल में रह जाना’ मुहावरे का अर्थ है –
(1) अत्यंत दुःखी होना ।
(2) हृदय में वेदना होना ।
(3) साध पूरी न होना ।
(4) मनस्ताप कम करना ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer