31. ‘सदैव सच बोलो।’ इस वाक्य में कौन सी वृत्ति है ?
(1) आज्ञार्थ
(2) इच्छार्थ
(3) संभावनार्थ
(4) निश्चयार्थ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
32. किस विकल्प में सभी शब्द पुल्लिंग हैं ?
(1) भीड़, सेना, टोली
(2) संघ, भीड़, कक्षा
(3) समूह, कुटुंब, मंडल
(4) दल, सभा, सरकार
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
33. वाच्य की दृष्टि से असंगत विकल्प है –
(1) मुझसे दरवाजा नहीं खोला जाता । – भाववाच्य
(2) वृद्धजन से चला नहीं जाता । – भाववाच्य
(3) दीपावली अक्टूबर-नवम्बर में मनाई जाती है। – कर्मवाच्य
(4) डाकिया डाक वितरित करता है । – कर्तृवाच्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
34. किस वाक्य में ‘कर्मवाच्य’ नहीं है ?
(1) उसे पेश किया गया ।
(2) यहाँ कैसे बैठा जाएगा ।
(3) रोगी से अन्न नहीं खाया जाता ।
(4) चोर पकड़ा गया है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
35. ‘रमेश के भाई मोहन ने अपने मित्रों को दीपावली की मिठाई खिलाई।’ इस वाक्य में ‘उद्देश्य’ है-
(1) दीपावली की मिठाई खिलाई
(2) अपने मित्रों को
(3) मोहन ने
(4) रमेश के भाई
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
36. निम्नलिखित में ‘संकेतार्थक’ वाक्य है : 1
(1) जो मैं उसको पहले जानता तो उसका विश्वास न करता ।
(2) यह पत्र उसने लिखा होगा ।
(3) ईश्वर तुम्हें चिरायु करे ।
(4) जो काम तुम्हें दिया गया है, उसे देखो ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
37. ‘सूर्य पूर्व से निकलता है।’ इस वाक्य में कौन सा पक्ष है ?
(1) पूर्णकालिक
(2) सातत्यबोधक
(3) नित्यताबोधक
(4) आवृत्तिमूलक
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
38. निम्नलिखित में ‘साधारण वाक्य’ है :
(1) पत्ते सूख रहे हैं, इसलिए पीले दिखाई देते हैं ।
(2) काम सीखा हुआ नौकर कठिनाई से मिलता है ।
(3) मेरा भाई यहाँ आएगा या मैं ही उसके पास जाऊँगा ।
(4) जब सबेरा हुआ, तब हम लोग बाहर गए ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
39. किस वाक्य में ‘विशेषण उपवाक्य’ सम्मिलित है ?
(1) मैं नहीं जानता कि वह कहाँ है ।
(2) जब पानी बरसता है, तब मेंढक बोलते हैं ।
(3) राम ने कहा कि मैं पढूँगा ।
(4) वह आदमी जो कल आया था, आज भी आया है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
40. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है :
(1) उसने गुरुजी के चरणों में सिर रख दिया ।
(2) मैं नम्रता के साथ में आपसे क्षमा चाहता हूँ ।
(3) वह यहाँ से सब चीजें निकालकर के ले गया ।
(4) कहने मात्र से कुछ नहीं होता ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer