51. किस लोकोक्ति का भावार्थ असंगत है ?
(1) एक अनार सौ बीमार – एक चीज के बहुत चाहने वाले ।
(2) कंगाली में आटा गीला – मुसीबत पर मुसीबत आना ।
(3) आम के आम गुठलियों के दाम – किसी काम में दोहरा लाभ होना ।
(4) मिट्टी पलीद करना – क्रोध करना ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
52. किस वाक्य में ‘विस्मयसूचक चिह्न’ का गलत प्रयोग हुआ है ?
(1) साथियो ! आज देश के लिए कुछ करने का समय आ गया है ।
(2) अरे ! कितनी ऊँची मीनार है ।
(3) वाह ! तुमने तो कमाल कर दिया ।
(4) हे ! प्रभो ! हमें शक्ति दो ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न ।
Show Answer
Hide Answer
53. ‘Hostile’ का हिन्दी अर्थ है –
(1) छात्रावास
(2) विरोधी
(3) आवासन
(4) छुट्टी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
54. ‘Intricate’ का हिन्दी अर्थ है –
(1) जटिल
(2) समाविष्ट
(3) मादकता
(4) कुचक्र
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
55. ‘परक्राम्यता’ के लिए अंग्रेजी शब्द है
(1) Negotiate
(2) Nepotism
(3) Negotiability
(4) Negotiation
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
56. ‘उत्तराधिकारी’ के लिए अंग्रेजी शब्द है –
(1) Succour
(2) Succession
(3) Successive
(4) Successor
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
57. इनमें से किस विकल्प में शब्द का सही अर्थ नहीं है ?
(1) Violation – अतिक्रमण
(2) Vindictive – शिकार होना
(3) Victimization – परिपीड़न
(4) Victimise – परिपीड़ित करना
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
58. ‘JURISDICTION’ का समानार्थक है –
(1) अधिकारिता
(2) न्यायिक अभिरक्षा
(3) विधिक कार्रवाई
(4) न्यायिक प्राधिकार
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
59. ‘अपूर्ण ज्ञान चाहे किसी भी विषय का हो, बहुत हानिकर होता है ।’ यह भावार्थ व्यंजित करने वाली लोकोक्ति है –
(1) खाली दिमाग शैतान का घर
(2) थोथा चना बाजे घना
(3) नीम हकीम ख़तरा-ए-जान
(4) अधजल गगरी छलकत जाए
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
60. ‘समुद्र + ऊर्मि’ की सही संधि है.
(1) समुद्रौर्मि
(2) समुद्रोर्मि
(3) समूद्रोर्मि
(4) समुद्रूर्मि
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer