RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 - Paper 4 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 – Paper 4 (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer (JLO) Exam 5 November 2023 – Paper 4 (Answer Key): RPSC Junior Legal Officer (JLO) exam General Hindi & General English (Paper 4) 5 November 2023 with Answer Key available here, this exam successfully conducted on 05/11/2023 at various exam centers of Rajasthan state. Check out the model answer key here which is issue on 6 November 2023 by RPSC. 

Exam Name :  RPSC Junior Legal Officer (JLO) exam 2023
Subject : General Hindi & General English (Paper IV)
Exam for Post :
Junior Legal Officer (Law & Legal Affairs Department) / कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग)
Exam Organiser : RPSC (Rajasthan Public Service Commission)
Exam Date : 05/11/2023
Total Question : 150

RPSC Junior Legal Officer (JLO) exam paper 2023 –  Paper 4 (Answer Key)

1. सर्वनाम के संबंध में असंगत विकल्प है
(1) निश्चयवाचक – यह, वह
(2) अनिश्चयवाचक – कोई, कुछ
(3) प्रश्नवाचक – कौन, क्या
(4) संबंधवाचक – आप, स्वयं
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

2. किस वाक्य में ‘निजवाचक सर्वनाम’ का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) हम अपने आप को भूल गए ।
(2) ऐसें समय में आप साथ न दोगे तो कौन देगा ?
(3) आप भला तो जग भला ।
(4) वह अपने को सुधार रहा है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

3. किस विशेष्य के साथ ‘परिमाणबोधक विशेषण’ प्रयुक्त हुआ है ?
(1) बहुत आदमी
(2) सब पेड़
(3) दो सेर घी
(4) अनेक देश
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

4. संज्ञा से निर्मित विशेषण है-
(1) राष्ट्रीय
(2) आपसी
(3) बाहरी
(4) टिकाऊ
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

5. ‘अकर्मक क्रिया’ से युक्त वाक्य है –
(1) प्यासे को पानी पिलाओ।
(2) उसने मुझे कहानी सुनाई ।
(3) बच्चा खिलौने के लिए रो रहा है ।
(4) माँ बच्चे को सुलाती है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

6. किस विकल्प में सभी शब्द विशेषण शब्दों से निर्मित ‘ भाववाचक संज्ञा’ हैं ?
(1) मिठास, एकता, अच्छाई
(2) ममत्व, निकटता, भूल
(3) सुझाव, वीरता, पढ़ाई
(4) सुंदरता, अपनत्व, चुनाव
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

7. संज्ञा से निर्मित क्रिया-विशेषण है
(1) यहाँ
(2) प्रेमपूर्वक
(3) एकाएक
(4) धीरे
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

8. किस वाक्य में ‘संबंधसूचक अव्यय’ नहीं है
(1) मेरी बात ध्यान से सुनो।
(2) धन के बिना काम नहीं चलता ।
(3) पूंजा से पहले स्नान करना चाहिए ।
(4) मेरे घर के पीछे पेड़ है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

9. निम्न में से अविकारी शब्द है :
(1) विशेषण
(2) क्रिया-विशेषण
(3) संज्ञा
(4) क्रिया
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

10. निपात रहित वाक्य है –
(1) उसने उत्तर तक नहीं दिया।
(2) तुम भी साथ चले जाना ।
(3) इस वर्ष भरपूर अनाज पैदा होगा।
(4) वह कल ही जाएगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.