RPSC RAS RTS preliminary exam paper-1 2003

RPSC RAS/RTS preliminary exam paper-1 2003

81. किस वर्ष में सोवियत संघ रूस बना?
(a) 1989
(b) 1990
(c) 1991
(d) 1992

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

82. विश्व बैंक के अनुसार विश्व की जनसंख्या है –
(a) 7 बिलियन
(b) 6.5 बिलियन
(c) 6 बिलियन
(d) 5.5 बिलियन

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

83. निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है?
(a) प्रिज्म से गुजरने पर श्वेत प्रकाश का सात रंगों में विभक्त होना
(b) सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
(c) सानी हुई मिट्टी में सूखने पर भंगुर हो जाना
(d) नमक का पानी में घुलना

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

84. निम्न में से कौन वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) सल्फर ऑक्साइड
(d) हाइड्रोकार्बन्स

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

85. लगभग कितने प्रकार के रासायनिक तत्त्व पृथ्वी पर पाए जाते है?
(a) 300
(b) 250
(c) 200
(d) 100

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

86. देश में राजस्थान किसका एकमात्र सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) जौ
(b) मकई
(c) चना
(d) बाजरा

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

87. निम्न में से राजस्थान का कौन-सा शहर सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) चित्तौड़गढ़
(d) नागौर

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

88. ‘नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन’ कहां स्थित है?
(a) पुणे
(b) दिल्ली
(c) बंगलौर
(d) अहमदाबाद

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

89. ‘स्वर्ण कमल’ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) साहित्य
(b) सिनेमा
(c) शास्त्रीय संगीत
(d) थियेटर

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

90. पिछवाई’ कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किए गए हैं –
(a) महाभारत से
(b) रामायण से
(c) भगवान कृष्ण के जीवन से
(d) राजपूत राजाओं के जीवन से

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

91. ‘अपना गांव-अपना काम’ योजना का उद्देश्य है –
(a) स्वच्छ जल प्रदान करना तथा गांव में उसका प्रबंधन करना
(b) गांव में प्रत्येक के लिए रोजगार उत्पन्न कर गरीबी दूर करना
(c) गांव में स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन के सम्बंध में जागरूकता उत्पन्न करना
(d) गांव में प्रत्येक को साक्षर बनाना

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

92. मधुबानी लोक कला किस राज्य से संबंधित है?
(a) उड़ीसा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) राजस्थान

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

93. कवि इकबाल जिन्होंने ‘सारे जहां से अच्छा’ लिखा, भारत के किस स्थान से संबंधित हैं?
(a) दिल्ली
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हैदराबाद

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

94. राजस्थान का प्रसिद्ध पुष्कर मेला किस माह में लगता है?
(a) अक्टूबर
(b) नवंबर
(c) फरवरी
(d) मार्च

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

95. ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट सर्वेक्षण, 2002 के अनुसार कौन-सी भारतीय फिल्म सर्वाधिक चर्चित फिल्म थी –
(a) देवदास
(b) मदर इंडिया
(c) शोले
(d) मुगले-आजम

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

96. राजस्थान की प्रसिद्ध ब्ल्यू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहां से हुआ?
(a) कश्मीर
(b) पर्शिया
(c) अफगानिस्तान
(d) सिंध

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

97. राजस्थान का कौन-सा शहर बेल-बूटों की छपाई की पारंपरिक कला के लिए जाना जाता है?
(a) जयपुर
(b) बगरू
(c) सांगानेर
(d) बाड़मेर

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

98. राजपूताना के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम दिया गया –
(a) 15 अगस्त, 1947 को
(b) 25 मार्च, 1948 को
(c) 31 मार्च, 1949 को
(d) 1 नवंबर, 1956 को

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

99. राजपूतों के किस वंश ने जयपुर रियासत पर शासन किया था?
(a) सिसोदिया
(b) कछवाहा
(c) राठौर
(d) हाड़ा

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

100. राजस्थान का ग्रामीण बिश्नोई संप्रदाय किस लोक-देवता का अनुयायी है?
(a) हरभुजी
(b) मेहाजी
(c) जांभोजी
(d) पाबूजी

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.