Computer Important MCQ in Hindi

Computer Important MCQ in Hindi : Computer Important MCQ in Hindi available here.

Computer Important MCQ

कंप्यूटर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न यहाँ दिए गए हैं। परीक्षाओं में आने वाले कुछ प्रमुख कंप्यूटर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न यहाँ दिए गए हैं।

Computer Important MCQ in Hindi

⇒ सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई

– 1946 में

कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है

– चार्ल्स बैबेज

कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है

– सी. पी.यू.

कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है

– सॉफ्टवेयर

जंक ई-मेल का अन्य नाम है?

– स्पैम

ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है?

– इंटरनेट पर बिजनेस करना

वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है?

– एडिटिंग

आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है?

– रिकॉर्ड

अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है?

– फिक्सड मॉडेम

इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है

– जे. एस. किल्वी ने

इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है?

– सिलिकॉन

चुंबकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?

– आयरन ऑक्साइड

कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते हैं

– बिट

स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है

– बाइट

एम एस विंडोज़ किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?

– GUI

 

⇒ कंप्यूटर से जुड़े 111 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर – Q&A

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.