RSMSSB Krishi Paryavekshak (Agriculture Supervisor) exam 2024

RSMSSB Krishi Paryavekshak (Agriculture Supervisor) exam 2024

31. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए :
सूची I सूची II
a. गणेश I. पुरन्दर
b. आम II. विनायक
c. इन्द्र III. वैशाखनन्दन
d. गर्दभ IV. सहकार
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) a-II, b-IV, c-I, d-III
(B) a-II, b-III, c- IV, d-I
(C) a- I, b-III, c-II, d-IV
(D) a- IV, b-I, c-II, d-III
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

32. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए
सूची I (राजस्थान के मंदिर) सूची II (किस राजवंश द्वारा बनाए गये)
a. अचलगढ़ I. मेवाड़
b. दिलवाड़ा II. गुर्जर प्रतिहार
c. एकलिंगजी III. परमार
d. महावीर जैन मंदिर (ओसियान) IV. चालुक्य
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) a-III, b-II, c-I, d-IV
(B) a- III, b- IV, c-I, d-II
(C) a- IV, b-III, c-I, d-II
(D) a-II, b-IV, c-I, d-III
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. जैसलमेर का गुंडाराज’ पुस्तक का लेखक कौन है ?
(A) सूरजमल मिश्र
(B) विजयदान देथा
(C) गजानन वर्मा
(D) सागरमल गोपा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

34. मवेशियों में किसी जानवर के कुल शुष्क भोजन में, ____ की पूर्ति मोटे चारे (चारा) और बाकी बचे हुए ______ की पूर्ति संकेंद्रित चारे से होती है।
(A) 1/4; 3/4
(B) 2/3; 1/3
(C) 3/4; 1/4
(D) 1/3; 2/3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. नीचे दिए गए नस्ल के लक्षणों के आधार पर, मवेशी की नस्ल पहचानिए ।
– बाहर निकला हुआ चौड़ा और लम्बा मस्तक
– आगे की तरफ मुड़े हुए निलंबी कान
– सफेद रंग जिस पर समूचे शरीर पर गाढ़े लाल या चॉकलेटी भूरे रंग के धब्बे वितरित हैं ।
(A) गिर
(B) थारपारकर
(C) राठी
(D) मालवी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. ‘पानी-पानी होना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) परेशान होना
(B) बहुत लज्जित होना
(C) खुश होना
(D) बेचैन होना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37. सिंचाई योजना निम्न में से किसका विवरण देती है ?
1. फसल में कितना पानी देना है।
2. फसल में पानी देने की आवश्यकता कब है ।
3. पानी का स्रोत
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 2
(D) 1, 2 और 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. ‘सहृदय’ शब्द का सही विलोम शब्द कौन सा है ?
(A) कुहृदय
(B) सुहृदय
(C) हृदयहीन
(D) हृदयपूर्ण
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. बीजामृत ____ से बनता है ।
1. गोबर
2. मूत्र
3. चूना
4. अप्रयुक्त मृदा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 1
(D) 1, 2, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए –
सूची I (शस्य) सूची II (वानस्पतिक नाम)
a. चावल I. ट्रिटिकम एस्टीवम
b. मूंगफली II. गोसीपियम हिरसुटम
c. गेहूँ III. ओराइज़ा सैटाइवा
d. कपास IV. एरेकिस हाइपोजिया
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a-IV, b-II, c-I, d-III
(B) a-III, b-IV, c-I, d-II
(C) a-III, b-I, c-IV, d-II
(D) a-II, b-I, c-IV, d-III
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer