RSMSSB Krishi Paryavekshak (Agriculture Supervisor) exam 2024

RSMSSB Krishi Paryavekshak (Agriculture Supervisor) exam 2024

41. ‘कैक्टस’ (नागफनी) पौधे को ____ में वर्गीकृत किया जा सकता है।
(A) जलोद्भिद्
(B) समोद्भिद्
(C) मरूद्भिद्
(D) लवणमृदोद्भि
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. निम्नलिखित में से ‘भूतकाल’ को प्रकट करने वाले वाक्यों की पहचान कीजिए
1. लड़के ने पुस्तक पढ़ी है ।
2. राम खाता होगा।
3. तुमने गाया होगा ।
4. उसने मुरारि को मारा था ।
5. वह जा रहा है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 4 और 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

43. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए
सूची I सूची II
a. Al तथा Fe की विषाक्तता I. सोडीय मृदा
b. जिप्सम के साथ (क्षतिपूर्ति) संशोधन II. लवणीय मृदा
c. ECe > 4 ds/m III. अम्लीय मृदा
d. उच्च कैल्शियम कार्बोनेट IV. कैल्शियममय मृदा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए: 
(A) a-III b-II, c-I, d-IV
(B) a-III, b-I, c-II, d-IV
(C) a- IV, b-I, c-II, d-III
(D) a-II, b-III, c-IV, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

44. सही विकल्प का चयन कीजिए ।
‘आटे – दाल का भाव मालूम होना’
(A) कमाई का पता चलना
(B) रहस्य मालूम होना
(C) वास्तविक स्थिति का पता चलना
(D) मँहगाई बढ़ना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. मवेशियों के ओसारे (शैड) की लम्बी धुरी का उन्मुखीकरण ___ होना चाहिए।
(A) उत्तर-दक्षिण
(B) पूर्व-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

46. निम्नलिखित में से कौन सी रचना ‘महाराणा कुंभा’ द्वारा रचित नहीं है ?
(A) सुधा प्रबंध
(B) संगीत रत्नाकर
(C) संगीत राज
(D) संगीत सार
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

47. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए
सूची I (सब्ज़ियों की फसलें) सूची II (गूणसूत्रों की संख्या)
a. गाजर  I. 24
b. टमाटर II. 14
c. साधारण प्याज III. 18
d. मटर IV. 16
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-I, b-II, c-III, d-IV
(B) a- I, b-III, c-II, d-IV
(C) a- III, b-II, c-IV, d-I
(D) a- III, b-I, c-IV, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

48. कवकमूल बड़े पौधों के मूल तंत्र और _____ सहजीवी संबंध है।
(A) कवक
(B) जीवाणु
(C) सूत्रकृमि
(D) विषाणु
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

49. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) तूफान आने का सन्देह है।
(B) मुझे आपके साथ चलना है।
(C) मैंने मेरी कलम मेज पर रखी थी।
(D) देश में सर्वस्व शांति होनी चाहिए।
(E) अनुत्तरित प्रश्न के बीच

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

50. पैराक्वेट को ___ शाकनाशी के अंतर्गत वर्गीकृत किया जा सकता है।
(A) प्रतिस्थापित
(B) वरणात्मक (चयनात्मक)
(C) सर्वांगी
(D) संकुचित
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.