RSMSSB Krishi Paryavekshak (Agriculture Supervisor) exam 2024

RSMSSB Krishi Paryavekshak (Agriculture Supervisor) exam 2024

71. टीकाकरण द्वारा कौन से रोग की रोक-थाम की जा सकती है ?
(A) दुग्ध ज्वर
(B) ब्लैक क्वार्टर
(C) मास्टिटिस
(D) ब्लोट (सूजन)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

72. निम्नलिखित में से किस फसल को जल की अधिकतम आवश्यकता होती है ?
(A) गेहूँ
(B) सोरघम
(C) चावल
(D) मक्का
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

73. दूध का दोहना ____ मिनट में समाप्त हो जाना चाहिए
(A) 6-7
(B) 9-10
(C) 12-14
(D) 15-16
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

74. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए
सूची I (फलों की फसल) सूची II (वाणिज्यिक संवर्धन विधि
a. आम I. वायु परतन तथा मुकुल
b. अंगूर II. पार्श्व कलम रोपण
c. पपीता III. बीज
d. अमरूद IV. दृढ़ काष्ठ कर्तन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) a-I, b-II, c-III, d-IV
(B) a-III, b-II, c-I, d-IV
(C) a-II, b-I, c-III, d-IV
(D) a-II, b-IV, c-III, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

75. यदि आप किसी डेरी गाय जिसका बछड़ा 36 घंटे पहले पैदा हुआ है और उस गाय का (a) तापमान और उत्तेजना बढ़ी हुई है, (b) कठोर और अस्थिर चाल है, (c) अपना सिर पीछे की और मोड़ कर उदर की और देखते हुए बैठी है, तो आप निम्न में से कौन से उपाय अपनाएँगे ?
1. राशन में कैल्शियम का योग
2. केल्शियम बोरोग्लूकोनेट का टीका देना
3. हर थन के चौथाई भाग को हवा से फूलाना और बंधे हुए चुचुकों के साथ मालिश करना
4. बछड़ा देने के पहले तीन दिन, गाय को अंशतः दोहन करना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) केवल 1, 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. ‘खेत रहना’ मुहावरे का सही अर्थ कौन सा है ?
(A) सम्पत्ति बच जाना
(B) शहीद होना
(C) दुःख प्रकट करना
(D) खुश होना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

77. वाणिज्यिक स्तर पर खजूर के पेड़ को निम्न में से किसके द्वारा प्रवर्धित किया जाता है ?
(A) मुकुलन
(B) रोपण
(C) प्रशाखाएँ
(D) वाहक / अपरिभूस्तारी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र धनिये का व्यापक स्तर पर उत्पादन करता है ?
(A) कोटा
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. उदयपुर की लड़ाई (युद्ध) कब हुई ?
(A) 1670
(B) 1580
(C) 1680
(D) 1760
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. भारत में 2020-21 में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता ___ मिली थी।
(A) 111
(B) 222
(C) 333
(D) 444
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer