RSMSSB Krishi Paryavekshak (Agriculture Supervisor) exam 2024

RSMSSB Krishi Paryavekshak (Agriculture Supervisor) exam 2024

91. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए
सूची I सूची II
a. एल्कोहोल टेस्ट I. दूध में अशुद्धता और मिट्टी
b. सी ओ बी टेस्ट II. गाय के दूध की मिलावट को भैंस के दूध द्वारा जाँच करना
c. सेडिमेन्ट टेस्ट III. दूध की ऊष्मा स्थिरता
d. हँसा टेस्ट IV. दूध की निधानी आयु निर्धारित करना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-I, b-III, c-II, d-IV
(B) a-IV, b-II, c-III, d-I
(C) a-II, b-I, c-IV, d-III
(D) a-III, b-IV, c-I, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

92. ऊँट प्रबंधन से संबंधित नीचे दिए गए कथनों को पढ़िये ।
कथन I : ऊँट के दूध में उच्च मात्रा में विटामिन सी होता है और तुलनात्मक रूप से इसकी निधानी आयु अधिक होती है।

कथन II : ऊँट के दूध से दही बनाना कठिन है ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं।
(B) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं।
(C) केवल कथन I सही है।
(D) केवल कथन II सही है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए :
सूची I (शब्द) सूची II (समास)
a. लाभ-हानि I. अव्ययीभाव समास
b. हाथोंहाथ II. कर्मधारय समास
c. चौराहा III. द्वन्द्व समास
d. चन्द्रमुख IV. द्विगु समास
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a-II, b-I, c- IV, d-III
(B) a-III, b-IV, c-I, d-II
(C) a-III, b-I, c-IV, d-II
(D) a-I, b-III, c-IV, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

94. राजस्थान सरकार ने किस देश के साथ पर्यटन की प्रोन्नति के लिए अनुबंध किया है ?
(A) सिंगापुर
(B) स्विट्ज़रलैंड
(C) जापान
(D) यू एस ए
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

95. मैदानी क्षेत्रों में उगाए जाने वाले प्याज के प्रकारों का वर्गीकरण ___ रुप से किया जाता है ।
(A) अल्प प्रदीप्तकाली प्रकार
(B) दीर्घ प्रदीप्तकाली प्रकार
(C) अंतर्वर्ती प्रकार
(D) शुष्क निष्प्रभावी प्रकार
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

96. ‘पूसा प्रगति’ ____ का एक प्रमुख प्रकार है।
(A) उद्यान मटर
(B) आम
(C) खट्टे फल / निंबू वंश
(D) लौकी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

97. राजस्थान में किस स्थान पर ‘अनार का उत्कृष्टता केन्द्र’ स्थित है ?
(A) सिरोही
(B) चुरू
(C) ढिंढ़ोल (बस्सी)
(D) टोंक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

98. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए
सूची I (किला) सूची II (किसने बनवाया)
a. जालोर का किला I. जैसल भाटी
b. सोजत का किला II. वीर नारायण
c. सिवाना दुर्ग III. निम्बा
d. सोनार का किला IV. नागा भट्ट
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a-III, b-II, c-IV, d-I
(B) a-IV, b-III, c-I, d-II
(C) a-IV, b-II, c-III, d-I
(D) a-IV, b-III, C-II, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

99. अमरीकी (US) मृदा वर्ग व्यवस्था प्रणाली के अनुसार, मृदा को ___ कोटि में वर्गीकृत किया गया है।
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

100. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए
सूची I (स्वतंत्रता सेनानी) सूची II (स्थान)
a. कुमान कुसुम गुप्ता I. जोधपुर
b. लक्ष्मी देवी आचार्य II. उदयपुर
c. भगवती देवी III. बीकानेर
d. सावित्री देवी भाटी IV. कोटा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-II, b-IV, c-I, d-III
(B) a-III, b-IV, c-l, d-II
(C) a-IV, b-II, c-I, d-III
(D) a-IV, b-III, c-II, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.