RSMSSB Krishi Paryavekshak (Agriculture Supervisor) exam 2024

RSMSSB Krishi Paryavekshak (Agriculture Supervisor) exam 2024

21. केसरी सिंह बारहठ का जन्म किस स्थान पर हुआ ?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) शाहपुरा
(D) भीलवाड़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

22. ‘थॉम्पसन सीडलैस’ निम्न में से किसका एक महत्वपूर्ण प्रकार है ?
(A) अंगूर
(B) अमरूद
(C) सेब
(D) केला
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

23. ‘अंक’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है
(A) अक्षर
(B) आँख
(C) गिनती की संख्या
(D) गोद
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

24. गाय से दुग्ध प्राप्त होता है, जो शाकाहारी आहार में _____की प्राप्ति का एकमात्र जन्तु स्रोत है ।
1. विटामिन
2. प्रोटीन
3. खनिज
4. कार्बोहाइड्रेट
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए
(A) केवल
(B) केवल 2
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25. सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए
सूची I (बांध) सूची II (नदी)
a. बीसलपुर I. चंबल
b. अरवार II. कोठारी
c. जवाहर सागर III. बनास
d. मेज़ा IV. खारी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-III, b-IV, c-I, d-II
(B) a-III, b-IV, c-II, d-I
(C) a-III, b-II, c-IV, d-I
(D) a- IV, b-I, c-IIl, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

26. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्यों की पहचान कीजिए
1. साहित्य और जीवन का घोर सम्बन्ध है ।
2. इस समय आपकी अवस्था चालीस वर्ष की है।
3. मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ।
4. मैं आप पर श्रद्धा रखता हूँ।
5. श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 2 और 4
(D) केवल 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. किसी आदर्श स्क्वेश में फलों के गूदे / रस की न्यूनतम सांद्रता कितनी होती है ?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 25%
(D) 50%
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से कौन सा कथन कुक्कुट हैजा के संदर्भ में उचित नहीं हैं ?
1. यह सभी कुक्कुट के वर्गों को प्रभावित करता है।
2. यह संक्रामक रोग है ।
3. प्रभावित पक्षी हाँफते हैं, खाँसी करते हैं, छींकते हैं और उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है।
4. यह विषाणु द्वारा होता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) केवल 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से कौन से डेरी उत्पाद को बनाने के लिए रेनेट का उपयोग किया जाता है ?
(A) दही
(B) घी
(C) पनीर (चीज)
(D) क्रीम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

30. पौधों में कौन सा/से तत्त्व अतिगतिशील होते हैं ?
1. N
2. P
3. Ca
4. K
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1, 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer