RSMSSB PTI exam paper 2018 (Answer Key) - First Paper

RSMSSB PTI exam paper 2018 (Answer Key) – First Paper

81. मेवाड़ की किस राजकुमारी को 1810 में अमीर खान पिण्डारी की सलाह पर जहर दे दिया गया ?
(A) प्रेमल देवी
(B) सलह कंवर
(C) कृष्णा कुमारी
(D) गुमान कंवर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

82. जयपुर नगर की स्थापना के समय मुख्य वास्तुकार एवं नगर नियोजक कौन था ?
(A) मण्डन मिश्र
(B) विद्याधर भट्टाचार्य
(C) राजवल्लभ
(D) लालचन्द

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

83. वाद्य यंत्र ‘टामक’ का सम्बंध ______ क्षेत्र से है।
(A) मेवात
(B) मारवाड़
(C) मेरवाड़ा
(D) मेवाड़

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

84. रणथम्भौर के शासक हम्मीर चौहान की किस वर्ष दिल्ली के सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की सेना के साथ प्रथमबार मुठभेड़ हुयी ?

(A) 1290 ई.
(B) 1292 ई.
(C) 1299 ई.
(D) 1301 ई.

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

85. ‘धौलागढ़ देवी’ का मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) अलवर
(B) बूंदी
(C) भरतपुर
(D) कोटा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

86. किस गुर्जर प्रतिहार शासक ने अपनी राजधानी मेड़ता बनाई ?

(A) वत्सराज – ।
(B) भोजराज – ।
(C) नागभट्ट – ।
(D) देवपाल – ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

87. बिजौलिया शिलालेख किस चौहान नरेश के काल का है ?
(A) सोमेश्वर
(B) पृथ्वीराज
(C) अजयराज
(D) हरिराज

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

88. निम्नलिखित में से किस उत्खनन स्थल से चांदी की मुद्रा ‘पंचमार्क’ प्राप्त हुयी है ?
(A) कालीबंगा
(B) आहड़
(C) गणेश्वर
(D) बैराठ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

89. रूपाजी और कृपाजी किस किसान आन्दोलन में गोलीबारी में मारे गए ?
(A) बिजौलिया
(B) नीमूचाणा
(C) दूदवाखारा
(D) बेगूं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

90. 1303 में चित्तौड़ विजय के बाद अलाउद्दीन ने चित्तौड़ का नया नाम _____ रखा।
(A) नसीराबाद
(B) मोमिनाबाद
(C) होशंगाबाद
(D) खिज्राबाद

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

91. ‘फाटका जंजाल’ शीर्षक नाटक के लेखक कौन हैं ?
(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(B) भगवती प्रसाद
(C) गुलाबचन्द नागोरी
(D) शिवचन्द्र भरतिया

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

92. ‘कटारगढ़’ ______ दुर्ग का हिस्सा है।
(A) चित्तौड़गढ़
(B) गागरोन
(C) कुम्भलगढ़
(D) अचलगढ़

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

93. बी. टी. कृष्णमचारी किस राज्य के दीवान थे ?
(A) मेवाड़
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) जैसलमेर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

94. मेवाड़ प्रजामण्डल आंदोलन से संबंधित महिला कौन है ?
(A) लक्ष्मी वर्मा
(B) कृष्णा कुमारी
(C) नारायणी देवी वर्मा
(D) चन्द्रावती

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

95. जयपुर जिले के लूणियावास ग्राम पंचायत का भावगढ़ बंध्या 400 वर्षों से कौन से मेले के लिए विख्यात है ?
(A) गायों का मेला
(B) भैसों का मेला
(C) ऊँटों का मेला
(D) गधों का मेला

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

96. पिछवाई चित्रांकन किस चित्र शैली से सम्बंधित है ?
(A) किशनगढ़ शैली
(B) बूंदी शैली
(C) ढूंढाड़ शैली
(D) नाथद्वारा शैली

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

97. चम्पाकली आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है ?
(A) सिर
(B) माथा
(C) नाक
(D) गर्दन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

98. 1574 में चन्द्रसेन के विद्रोही होने पर अकबर ने उसे दण्ड देने के लिए किसे भेजा ?
(A) कल्याण मल
(B) दलपत सिंह
(C) राम सिंह
(D) राय सिंह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

99. प्रसिद्ध चित्रकार साहिबदीन चित्रकला की किस शैली से सम्बंधित है ?
(A) जयपुर
(B) मारवाड़
(C) मेवाड़
(D) अलवर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

100. सहजोबाई का गुरु कौन था ?
(A) लालदास
(B) चरणदास
(C) रामचरण
(D) कृपाराम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer