RSMSSB PTI exam paper 2018 with Answer Key: RSMSSB PTI first exam paper 2018 answer key सहित उपलब्ध है। राजस्थान RSMSSB PTI (Physical Instructor Teacher) एग्जाम 30 सितम्बर 2018 को आयोजित हुआ है।
पोस्ट :— शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक, ग्रेड-3 (Physical Instructor Teacher (PTI))
परीक्षा आयोजक :— RSSB (RMSSB)
परीक्षा तिथि :— 30/09/2018
परीक्षा समय :— 10 बजे से 12 बजे तक (प्रथम पाली)
प्रश्नपत्र :— प्रथम
कुल प्रश्न :— 100
[ To view this paper in English language – Click here]
[ इस परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र यहाँ उपलब्ध है। ]
RSMSSB PTI Exam Paper – 2018 (First Paper)
1. राज्यपाल की अध्यादेश शक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद में बताई गई है ।
(A) 203
(B) 103
(C) 213
(D) 123
Show Answer
Hide Answer
2. राजस्थान लोकसेवा आयोग में एक अध्यक्ष व_____ सदस्य होते हैं ।
(A) पाँच
(B) छः
(C) सात
(D) आठ
Show Answer
Hide Answer
3. निम्नलिखित में से कौनसा राज्यपाल के विशेष अभिभाषण से सम्बन्धित है ?
(A) अनुच्छेद 176
(B) अनुच्छेद 123
(C) अनुच्छेद 177
(D) अनुच्छेद 173
Show Answer
Hide Answer
4. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यपाल को विधान सभा में ऐंग्लो-इण्डियन समुदाय के सदस्य को नियुक्त करने का अधिकार है ?
(B) अनुच्छेद 323
(C) अनुच्छेद 333
(D) अनुच्छेद 303
Show Answer
Hide Answer
5. पंचायतों से संबंधित संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में सम्मिलित हैं।
(A) 18 विषय
(B) 28 विषय
(C) 19 विषय
(D) 29 विषय
Show Answer
Hide Answer
6. राज्य मानवाधिकार आयोग राजस्थान, के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) जंगा श्रीनिवास राव
(B) एम. के देवराजन
(C) एच.आर. कुरि
(D) प्रकाश टाटिया
Show Answer
Hide Answer
7. राजस्थान में राजकीय विद्यालयों के लिए स्कूल व्याख्याता का चयन किया जाता है ।
(A) सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय द्वारा
(B) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा
(C) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा
(D) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा
Show Answer
Hide Answer
8. यदि किसी ऐसे व्यक्ति को राज्य का मंत्री बनाया जाता है, जो राज्य विधायिका का सदस्य नहीं है, तो इस विषय में संवैधानिक प्रावधान क्या है ?
(A) उसका छः माह के भीतर निर्वाचन किया जाये।
(B) वह त्यागपत्र दे दे।
(C) वह राज्यपाल द्वारा हटा दिया जाता है ।
(D) वह अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटाया जाता है।
Show Answer
Hide Answer
9. निम्न विवरणों पर विचार करें :
1. अनुच्छेद 157 राज्यपाल के पद के लिये दो योग्यता निर्धारित करता है ।
2. राज्यपाल राज्य व्यवस्थापिका का सदस्य होना चाहिये ।
3. नियुक्ति से पूर्व राज्यपाल को 40 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेनी चाहिये।
ऊपर दिये गये कौन से/सा विवरण सही है ?
(A) सिर्फ 1
(B) सिर्फ 2 और 3
(C) सिर्फ 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
Show Answer
Hide Answer
10. राजस्थान का पश्चिम से पूर्व देशान्तरीय विस्तार है :
(A) 68° 15′ पू. से 77° 20′ पू.
(B) 69° 4′ पू. से 78° 20′ पू.
(C) 68° 20′ पू. से 77° 25′ पू.
(D) 69° 30′ पू. से 78° 17′ पू.
Show Answer
Hide Answer
11. दक्षिणी राजस्थान में ‘स्लैश तथा बर्न’ कृषि को जिस नाम से जाना जाता है, वह है :
(A) बिंगा
(B) वालरा
(C) झूमिंग
(D) देप्पा
Show Answer
Hide Answer
12. 11वीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किसको दी गयी ?
(A) ऊर्जा
(B) कृषि व सिंचाई
(C) ग्रामीण विकास
(D) उद्योग एवं खनिज
Show Answer
Hide Answer
13. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी आबादी की साक्षरता दर क्रमशः है
(A) 61.44 व 79.68
(B) 62.43 व 78.78
(C) 63.46 व 77.72
(D) 64.45 व 76.72
Show Answer
Hide Answer
14. राजस्थान में 2011 के औसत लिंगानुपात 928 से कम लिंगानुपात वाले जिलों की संख्या कितनी है?
(A) 12
(B) 13
(C) 18
(D) 15
Show Answer
Hide Answer
15. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) सालर – बाड़मेर
(B) सदाबहार वन – माउन्ट आबू
(C) शुष्क मरुद्भिद – जैसलमेर
(D) मिश्रित पतझड़ – कोटा
Show Answer
Hide Answer
16. ‘मेरवाड़ा पहाडियाँ निम्नांकित भौतिक उप–इकाईयों में से किसका उपविभाजन है ?
(A) अलवर पहाड़ियाँ
(B) मध्य अरावली श्रेणी
(C) मेवाड़ चट्टानी प्रदेश
(D) आबू पर्वत खण्ड
Show Answer
Hide Answer
17. थॉर्नवेट जलवायु वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान का अधिकांश भाग जिस जलवायु प्रदेश में पाया जाता है, वह है :
(A) EA’d
(B) CA’w
(C) DA’w
(D) DBw
Show Answer
Hide Answer
18. जो नगर समुच्चय लकड़ी के खिलौने बनाने के लिये प्रसिद्ध हैं, वह हैं :
(A) उदयपुर, सवाई माधोपुर, जोधपुर
(B) उदयपुर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर
(C) उदयपुर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर
(D) उदयपुर, जयपुर, जोधपुर
Show Answer
Hide Answer
19. राजस्थान के निम्नांकित जिलों के समूहों में से किसमें 2011 में जनसंख्या घनत्व न्यूनतम अंकित किया गया ?
(A) जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर
(B) जैसलमेर, जोधपुर, नागौर
(C) बीकानेर, चुरु, बाड़मेर
(D) बाड़मेर, पाली, जालौर
Show Answer
Hide Answer
20. पिछड़े बालक की शैक्षणिक-लब्धि ज्ञात करने का सूत्र है।
(A) EQ= EA/CA×100
(B) EQ= CA/EA×100
(C) EQ= EA×CA
(D) EQ= EA×CA/100
Show Answer
Hide Answer