RSMSSB PTI exam paper 2018 (Answer Key) - First Paper

RSMSSB PTI exam paper 2018 (Answer Key) – First Paper

61. वर्षा जल की कौन-सी pH परास अम्लीय वर्षा का सूचक मानी जाती है ?
(A) 5.6 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) 6.2 से 6.9
(D) 8.2 से 12

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

62. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा उस मूल अधिकार से सम्बन्धित है, जो उन्हें भी उपलब्ध है जो कि भारत के नागरिक नहीं हैं ?

(A) अनुच्छेद 15
(B) अनुच्छेद 16
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 30

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

63. निम्न में से किसने संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ प्रस्तुत किया था ?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) सरदार पटेल
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

64. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?
(A) 9 नवम्बर 1947
(B) 9 दिसम्बर 1947
(C) 9 दिसम्बर 1946
(D) 9 नवम्बर 1946

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. महात्मा गांधी ने निम्न में से किस सम्मेलन में भाग लिया था ?
(A) प्रथम गोल मेज सम्मेलन
(B) दूसरा गोल मेज सम्मेलन
(C) तीसरा गोल मेज सम्मेलन
(D) चौथा गोल मेज सम्मेलन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

66. ‘मेरियाना गर्त’ निम्न में से किस महासागर में स्थित है ?

(A) आर्कटिक महासागर
(B) अन्टार्कटिक महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) अंध महासागर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

67.निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का पारम्परिक स्रोत है ?
(A) सौर ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) नाभिकिय ऊर्जा
(D) कोयला

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68. पुरतक ‘‘गांधी : द ईयर्स दैट चेन्जड द वर्ल्ड (1914-1948)’ के लेखक हैं –
(A) लुइस फिशर
(B) अरूण गांधी
(C) गुहा, रामचन्द्र
(D) सुभद्रा सेन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

69. ब्यास नदी का प्राचीन नाम था –
(A) विकिया
(B) विपासा
(C) वितास्ता
(D) वितारा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

70. ‘‘कीप कूल एण्ड कैरी ओन” निम्नलिखित में से किसकी थीम थी ?
(A) विश्व पृथ्वी दिवस, 2018
(B) विश्व ओजोन दिवस, 2018
(C) विश्व पर्यावरण दिवस, 2018
(D) विश्व जैव-विविधता दिवस, 2018

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

71. निम्नलिखित में से कौन सी गर्म हवा नहीं है ?
(A) सिरोको
(3) जोडा
(C) खमसिन
(D) बोरा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

72. रीगा की खाड़ी अलग करती है –
(A) फिनलैंड व स्वीडन को
(B) फिनलैंड व एस्टोनिया को
(C) एस्टोनिया व लाटविया को
(D) लिथुआनिया व लाटविया को

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

73. निम्नलिखित में से कौन सी पवनों को ‘गरजता चालीसा’ भी कहते हैं ?
(A) पुरवा पवने
(B) पछुवा पवने
(C) व्यापारिक पवने
(D) डॉलड्रम्स

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. निम्नलिखित में से कौन-सा देश ब्राजील की सीमा से लगा हुआ नहीं है ?
(A) अर्जेटिना
(B) बोलीवीया
(C) उरुग्वे
(D) ईक्वाडोर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

75. उर्वरकों में NPK (एन पी के) से क्या तात्पर्य है ?
(A) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम
(B) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, क्रिप्टॉन
(C) सोडियम, फॉस्फेट, पोटैशियम
(D) निओन, पोटैशियम, कैल्सियम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

76. भारत-यू.एन. सम्बन्धों के सन्दर्भ में कितने सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है ?
(A) 17
(B) 14
(C) 10
(D) 20

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

77. ‘ओजोन दिवस’ निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 3 जनवरी
(B) 26 मार्च
(C) 10 नवम्बर
(D) 16 सितम्बर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

78. निम्न में से कौन-सा सम्मेलन मुख्यतः आई भूमियों से संबंधित है ?
(A) रामसर सम्मेलन
(B) बॉन सम्मेलन
(C) पृथ्वी सम्मेलन
(D) वियना सम्मेलन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. हैडली सेल निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) पवन तन्त्र
(B) भूकम्प संभावित क्षेत्र
(C) ज्वालामुखी गतिविधि
(D) ज्वार रचना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

80. संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार किसके अधीन नहीं है ?
(A) सार्वजनिक व्यवस्था
(B) स्वास्थ्य
(C) मानवता
(D) सदाचार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer