41. प्रसिद्ध गुरुद्वारा ‘नानकमत्ता’ स्थित है-
(a) ऊधम सिंह नगर
(b) देहरादून
(c) पंचकुला
(d) सोनीपत
Show Answer
Hide Answer
42. ‘बंगाल गजट’ प्रथम ……… है।
(a) अंग्रेजी किताब
(b) अंग्रेजी अख़बार
(c) हिंदी मैगजीन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
43. वीडियो मेल से क्या भेजा जा सकता है?
(a) ग्राफिक्स
(b) वीडियो क्लिप्स
(c) वीडियो मैसेज
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
44. कटारमल मंदिर में पूजा जाने वाला मुख्य देवता है
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) सूर्य
(d) दुर्गा
Show Answer
Note: कटारमल मंदिर को ‘कटारमल सूर्य मंदिर’ नाम से भी जाना जाता है।
Hide Answer
45. निम्नलिखित में से कौन सा पौधा बायोडीजल का स्रोत है?
(a) नीम
(b) कपास
(c) यूकैलिप्टस
(d) जेट्रोफा
Show Answer
Hide Answer
46. ‘द डिस्कवरी ऑफ इण्डिया’ पुस्तक किस स्थान पर लिखी गई?
(a) आगा खाँ पैलेस पूना में
(b) अहमदनगर फोर्ट जेल में
(c) यरवदा जेल में
(d) अलीपुर सेन्ट्रल जेल में
Show Answer
Note: ‘द डिस्कवरी ऑफ इण्डिया’ पुस्तक भारत के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1942-46 में महाराष्ट्र के अहमदनगर जेल में अपने कारावास के दौरान लिखी थी।
Hide Answer
47. कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है
(a) बाइट
(b) बिट
(c) रिकॉर्ड
(d) फाइल
Show Answer
Hide Answer
48. हाल ही में किस स्थान पर रिज़र्व बैंक की नई शाखा खुली है ?
(a) मसूरी
(b) काशीपुर
(c) हरिद्वार
(d) देहरादून
Show Answer
Note – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपना एक ब्रांच खोला है। इस शाखा का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया। इससे पहले उत्तराखण्ड राज्य के सरकारी बैकिंग कार्य भारतीय रिजर्व बैंक की कानपुर शाखा से निष्पादित किए जाते थे।
Hide Answer
49. इनमें से कौन सबसे तेज मेमोरी है ?
(a) सी.डी.-रोम
(b) रैम
(c) रजिस्टर
(d) कैश
Show Answer
Note: रजिस्टर एक अस्थायी (temporary) मेमोरी यूनिट है जो डाटा को सेव रखने का काम करती है, जोकि रेम (RAM) की बजाय, प्रोसेसर में स्थित होती है। इसलिए डाटा जल्दी सेव और एक्सेस हो पाता है।
Hide Answer
50. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए-
सूची I (तहसील) सूची II (जिला)
(a) गैरसैण (1) अल्मोड़ा
(b) कपकोट (2) हरिद्वार
(c) भगवानपुर (3) बागेश्वर
(d) सोमेश्वर (4) चमोली
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 1 2
(c) 4 2 3 1
(d) 4 3 2 1
Show Answer
Note:
गैरसैण – चमोली
कपकोट – बागेश्वर
भगवानपुर – हरिद्वार
सोमेश्वर – अल्मोड़ा
Hide Answer
51. ‘एपिको आंदोलन’ किस राज्य में प्रारंभ हुआ?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
Show Answer
Note: एपिको या अपीको या अप्पिको आंदोलन (‘अपीको’ कन्नड़ शब्द है जिसका अर्थ होता है ‘गले लगाना‘ (Hugging)), उत्तराखंड में चिपको आंदोलन ने दक्षिणी भारत के कर्नाटक राज्य के उत्तर कन्नड़ जिले के ग्रामीणों को अपने वनों को बचाने के लिए एक समान आंदोलन शुरू करने के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद सितंबर 1983 में, पांडुरंगा हेगड़े की अगुआई में, कलकेश वन में पुरुष, महिला और बच्चे सलकानी के पेड़ों को गले लगाते थे ताकि उनको काटने से बचाया जा सके।
Hide Answer
52. प्रसिद्ध ‘विशु मेला’ मनाया जाता है
(a) चम्पावत में
(b) अल्मोड़ा में
(c) जौनसार-बावर में
(d) पौड़ी में
Show Answer
Hide Answer
53. ‘सुता’ शब्द में प्रत्यय है
(a) ता
(b) आ
(c) उता
(d) अता
Show Answer
Note: यहाँ पर कृत् प्रत्यय का प्रयोग किया गया है।
Hide Answer
54. ‘पत्र’ शब्द का तद्भव है
(a) चिठ्ठी
(b) पत्री
(c) पत्ता
(d) पन्ना
Show Answer
Hide Answer
55. उत्तराखण्ड की किस महिला ने तीर्थयात्रा मार्गों में धर्मशालाओं का निर्माण करवाया था ?
(a) जसुली शौक्याणी
(b) गोरा देवी
(c) चन्द्रप्रभा ऐतवाल
(d) गंगोत्री गब्यांल
Show Answer
Hide Answer
56. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है:
(a) वह अपने एकमात्र इकलौते पुत्र की मृत्यु से शोकाकुल है।
(b) शुद्ध गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए लाभकर है।
(c) परशुराम के पौरुषत्व पर सब रीझ गये।
(d) राम धीरोदात्त नायक हैं।
Show Answer
Hide Answer
57. जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर कौन थे?
(a) महावीर
(b) पाश्र्वनाथ
(c) ऋषभदेव
(d) नेमिनाथ
Show Answer
Hide Answer
58. ‘उल्लंघन’ का शुद्ध सन्धि-विच्छेद है
(a) उत् + लंघन
(b) उल + लंघन
(c) उल्लं + घन
(d) उल्लंघ + न
Show Answer
Note: उत् + लंघन (व्यंजन संधि)
Hide Answer
59.’राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ मनाया जाता है ?
(a) 16 नवम्बर
(b) 5 जून
(c) 16 जुलाई
(d) 25 दिसंबर
Show Answer
Hide Answer
60. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड के किस जिले की महिला साक्षरता दर न्यूनतम है?
(a) उधमसिंह नगर
(b) टिहरी गढ़वाल
(c) रूद्रप्रयाग
(d) उत्तरकाशी
Show Answer
Note:
(a) उधमसिंह नगर – 64.45
(b) टिहरी गढ़वाल – 64.28
(c) रूद्रप्रयाग – 70.35
(d) उत्तरकाशी – 62.35
Hide Answer
please share the pdf link also for download practice set
Specially thank you so much for all over contents this website
You and your team best of luck for future
I m not asking any question for this website and their contents
But i m suggested please uploade daily basis questions with explained answers…
thanku so much…
Great work team..
Well sir
Sir u p pcs k paper bhi upload kar de to sone pe suhaga ho jye
Great sir
Nice