21. ‘महासू देवता’ की पूजा होती है-
(a) पौड़ी गढ़वाल
(b) चमोली
(c) अल्मोड़ा
(d) देहरादून
Show Answer
Hide Answer
22. _______ को “पारसेक” इकाई में मापा जाता है।
(a) तारों के घनत्व
(b) अंतरिक्ष की दुरी
(c) आकाशीय पिण्डों की चमक
(d) विशालकाय तारों के कक्षीय वेग
Show Answer
Hide Answer
23. निम्न में से कौन सा एकल प्रयोगकर्ता ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
(a) एम.एस.-डॉस
(b) यूनिक्स
(c) ओ.एस./2
(d) कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
24. मल्लपेरियार बाँध कहाँ स्थित है ?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) उपरोक्त कहीं भी नहीं
Show Answer
Hide Answer
25. निम्नलिखित मुहावरे का सही अर्थ चुनिए—
‘आग लगने पर कुआं खोदना’
(a) संकट आने पर घबराना
(b) हाथ-पाँव फूलना
(c) आपत्ति आने के बाद बचाव हेतु प्रयत्न
(d) पानी ढुढना
Show Answer
Hide Answer
26. किस विद्रोह को ‘कुमाऊँ का बारदोली’ कहा जाता है ?
(a) सकलाना
(b) तिलाड़ी
(c) सल्ट
(d) अस्कोट
Show Answer
Hide Answer
27. ‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा-
(a) आदरकारी
(b) आदरपूर्वक
(c) आदरणीय
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
28. खाना बनाते समय, किस विटामिन के नष्ट होने की संभावना रहती है ?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B6
(c) विटामिन C
(d) विटामिन K
Show Answer
Hide Answer
29. भारत के जुड़े फेलिक्स, किस खेल के प्रसिद्ध खिलाडी हैं?
(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) तैराकी
(d) बैटमिंटन
Show Answer
Hide Answer
30. थारु तथा जौनसारी अनुसूचित जनजाति किस प्रदेश से सम्बन्धित है-
(a) असम
(b) उत्तराखण्ड
(c) मध्य प्रदेश
(d) उडीसा
Show Answer
Note: अधिक जानकारी के लिये पढ़ें – उत्तराखंड के प्रमुख अनुसूचित जनजातियों का संछिप्त परिचय।
Hide Answer
31. ‘न अंधे को न्योतते न दो जने आते’ लोकोक्ति का अर्थ है-
(a) अंधे को बुलावा देने पर तो दो आएँगे
(b) न ऐसा कार्य करते न मुसीबत खड़ी होती
(c) अनजाने में गलत कार्य करना
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
32. भारत में, पुर्तगाली शासन की आधारशिला किसने रखी थी?
(a) वास्को-डी-गामा
(b) सेंट थॉमस
(c) बर्थोलोमेव डायस
(d) एल्फान्सो-डी-एल्बुक़र्क़
Show Answer
Hide Answer
33. भारत के किस बैंक को करेन्सी नोट जारी करने का अधिकार है?
(a) व्यापारिक बैंक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
34. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 8 मार्च
(b) 22 अप्रैल
(c) 5 जून
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Show Answer
Hide Answer
35. निम्न में से, किसे उसकी उदारता के कारण ‘लाख बक्श’ कहा जाता था ?
(a) अकबर
(b) हर्षवर्धन
(c) कुतबुद्दीन ऐबक
(d) समुद्रगुप्त
Show Answer
Hide Answer
36. भारत की ‘राष्ट्रीय नदी’ है-
(a) भागीरथी
(b) नर्मदा
(c) गंगा
(d) यमुना
Show Answer
Hide Answer
37. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है :
(a) प्रधान मंत्री द्वारा
(b) प्रधान मंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(c) संसद द्वारा
(d) संसद की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
Show Answer
Hide Answer
38. भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन है-
(a) अमित शाह
(b) अजीत कुमार डोभाल
(c) अजय बिक्रम सिंह
(d) के. पी. एस. गिल
Show Answer
Hide Answer
39. ‘पेशावर काण्ड’ के नेता (हीरो)-
(a) के. सी. पन्त
(b) चण्डी प्रसाद भट्ट
(c) ओम चन्द्र ओली
(d) वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली
Show Answer
Hide Answer
40. निम्न में से कौन विद्युत का सर्वश्रेष्ठ चालक है ?
(a) चाँदी
(b) ताँबा
(c) एल्यूमनियम
(d) कागज
Show Answer
Hide Answer
please share the pdf link also for download practice set
Specially thank you so much for all over contents this website
You and your team best of luck for future
I m not asking any question for this website and their contents
But i m suggested please uploade daily basis questions with explained answers…
thanku so much…
Great work team..
Well sir
Sir u p pcs k paper bhi upload kar de to sone pe suhaga ho jye
Great sir
Nice