samuh g model paper 3

समूह ‘ग’ (Model Paper 03)

21. ‘महासू देवता’ की पूजा होती है-
(a) पौड़ी गढ़वाल
(b) चमोली
(c) अल्मोड़ा
(d) देहरादून

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

22. _______ को “पारसेक” इकाई में मापा जाता है।
(a) तारों के घनत्व
(b) अंतरिक्ष की दुरी
(c) आकाशीय पिण्डों की चमक
(d) विशालकाय तारों के कक्षीय वेग

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

23. निम्न में से कौन सा एकल प्रयोगकर्ता ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
(a) एम.एस.-डॉस
(b) यूनिक्स
(c) ओ.एस./2
(d) कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

24. मल्लपेरियार बाँध कहाँ स्थित है ?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) उपरोक्त कहीं भी नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

25. निम्नलिखित मुहावरे का सही अर्थ चुनिए—
‘आग लगने पर कुआं खोदना’
(a) संकट आने पर घबराना
(b) हाथ-पाँव फूलना
(c) आपत्ति आने के बाद बचाव हेतु प्रयत्न
(d) पानी ढुढना

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

26. किस विद्रोह को ‘कुमाऊँ का बारदोली’ कहा जाता है ?

(a) सकलाना
(b) तिलाड़ी
(c) सल्ट
(d) अस्कोट

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

27. ‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा-
(a) आदरकारी
(b) आदरपूर्वक
(c) आदरणीय
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

28. खाना बनाते समय, किस विटामिन के नष्ट होने की संभावना रहती है ?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B6
(c) विटामिन C
(d) विटामिन K

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

29. भारत के जुड़े फेलिक्स, किस खेल के प्रसिद्ध खिलाडी हैं?
(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) तैराकी
(d) बैटमिंटन

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

30. थारु तथा जौनसारी अनुसूचित जनजाति किस प्रदेश से सम्बन्धित है-
(a) असम
(b) उत्तराखण्ड
(c) मध्य प्रदेश
(d) उडीसा

Show Answer

Answer– B
Note: अधिक जानकारी के लिये पढ़ें – उत्तराखंड के प्रमुख अनुसूचित जनजातियों का संछिप्त परिचय

Hide Answer

31. ‘न अंधे को न्योतते न दो जने आते’ लोकोक्ति का अर्थ है-
(a) अंधे को बुलावा देने पर तो दो आएँगे
(b) न ऐसा कार्य करते न मुसीबत खड़ी होती
(c) अनजाने में गलत कार्य करना
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

32. भारत में, पुर्तगाली शासन की आधारशिला किसने रखी थी?
(a) वास्को-डी-गामा
(b) सेंट थॉमस
(c) बर्थोलोमेव डायस
(d) एल्फान्सो-डी-एल्बुक़र्क़

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

33. भारत के किस बैंक को करेन्सी नोट जारी करने का अधिकार है?
(a) व्यापारिक बैंक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

34. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 8 मार्च
(b) 22 अप्रैल
(c) 5 जून
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

35. निम्न में से, किसे उसकी उदारता के कारण ‘लाख बक्श’ कहा जाता था ?
(a) अकबर
(b) हर्षवर्धन
(c) कुतबुद्दीन ऐबक
(d) समुद्रगुप्त

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

36. भारत की ‘राष्ट्रीय नदी’ है-
(a) भागीरथी
(b) नर्मदा
(c) गंगा
(d) यमुना

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

37. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है :
(a) प्रधान मंत्री द्वारा
(b) प्रधान मंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(c) संसद द्वारा
(d) संसद की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

38. भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन है-
(a) अमित शाह
(b) अजीत कुमार डोभाल
(c) अजय बिक्रम सिंह
(d) के. पी. एस. गिल

Show Answer

Answer– B (वर्तमान वर्ष 2017 के अनुसार)

Hide Answer

39. ‘पेशावर काण्ड’ के नेता (हीरो)-
(a) के. सी. पन्त
(b) चण्डी प्रसाद भट्ट
(c) ओम चन्द्र ओली
(d) वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

40. निम्न में से कौन विद्युत का सर्वश्रेष्ठ चालक है ?
(a) चाँदी
(b) ताँबा
(c) एल्यूमनियम
(d) कागज

Show Answer

Answer- A

Hide Answer