UKMSSB में 138 रिक्त पदों पर भर्ती - 2018

UKMSSB में 138 रिक्त पदों पर भर्ती – 2018

UKMSSB (उत्तराखण्ड राज्य के राजकीय मेडिकल कालेजों) में असिस्टेन्ट प्रोफेसर (Assistant Professor) के रिक्त 138 पदों हेतु विज्ञप्ति। एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या उ0चि0से0च0बोर्ड/परी0/47/ 2017-18/684 के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के राजकीय मेडिकल कालेज के अन्तर्गत असिस्टेन्ट प्रोफेसर के 138 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 27 सितम्बर, 2018
ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि 27 सितम्बर, 2018
ऑनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 26 अक्टूबर, 2018 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
आवेदन शुल्क Net Banking /Debit Card/ Credit Card द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि 26 अक्टूबर, 2018 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)

 

UKMSSB में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के रिक्त 138 पदों पर भर्ती

रिक्तियों का विवरण :—

पद का नाम वेतनमान अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अनारिक्षत कुल
असिस्टेन्ट प्रोफेसर ₹ 56,100-1,77,500
लेवल 10
29 06 21 82 138

 

शैक्षिक एवं अधिमानी अर्हतायें :—

As per latest MCI-TEQ Regulations – Minimum qualifications for teachers in Medical Institutions Regulations, 1998 (Amended upto 08 June, 2017).

अधिमानी अर्हताएं :—

अन्य बातों के समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जायेगा, जिसने
(क) प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो, या
(ख) राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।
(ग) अन्य मामलों में, जहां आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी को वरिष्ठ माना जायेगा, यदि आयु समान है तो अंग्रेजी वर्णमाला में नाम के अनुसार अभ्यर्थी को वरिष्ठ माना जायेगा।

आयु :—

आयु सीमा 30 से 45 वर्ष निर्धारित है। आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2018 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2018 को न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। विभिन्न श्रेणियों/उपश्रेणियों हेतु नियमावली एवं समय-समय पर प्रवृत्त शासनादेशानुसार प्रदत्त उच्चतम आयु सीमा में छूट अनुमन्य होगी।

शुल्क :—

अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु पर “Pay Fee” पर क्लिक करें तथा निम्नानुसार निर्धारित शुल्क जमा करें

क्र.स. (Sr. No.) श्रेणी (Category) आवेदन शुल्क (Application Fees)
1 सामान्य/अनारक्षित ₹ 2,000/-
2 उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग ₹ 2,000/-
3 उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति ₹ 1,000/-
4 उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति ₹ 1,000/-
5 उत्तराखण्ड दिव्यांग ₹ 1,000/-

 

आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करें : Download Notification
आवेदन करने के लिए विभाग की वेबसाइट पर जायें : https://ukmssb.org/

उपरोक्त जानकारी विज्ञापन संख्या उ0चि0से0च0बोर्ड/परी0/47/2017-18/684 पर आधारित है।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.