UKPSC Assistant Engineer previous year solved exam paper with answer key

UKPSC सहायक इंजीनियर (Assistant Engineer) साल्व्ड सामान्य हिंदी पेपर 2007

21. सरदार पूर्णसिंह निम्नलिखित में क्या थे ?
(a) नाटककार
(b) निबंधकार
(c) कहानीकार
(d) उपन्यासकार

Show Answer

Answer– b

Hide Answer

22. किस कवी को ‘महाप्राण’ कहा जाता है?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) कबीरदास
(c) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(d) मैथिलीशरण गुप्त

Show Answer

Answer– c

Hide Answer

23. ‘सूरदास’ के गुरु कौन थे ?
(a) बल्लभाचार्य
(b) विट्ठलनाथ
(c) गोकुलनाथ
(d) स्वामी हरिदास

Show Answer

Answer– a

Hide Answer

24. ‘रत्नावली’ किसकी पत्नी थीं ?
(a) सूरदास
(b) रहीमदास
(c) केशवदास
(d) तुलसीदास

Show Answer

Answer– d

Hide Answer

25. ‘आधुनिक युग की मीरा’ किसे कहा गया है ?
(a) सुभद्राकुमारी चौहान
(b) महादेवी वर्मा
(c) स्नेहमयी चौधरी
(d) कीर्ति जैन

Show Answer

Answer– b

Hide Answer

26. निम्नलिखित में से कौन कवि नहीं है ?

(a) मैथिलीशरण गुप्त
(b) प्रेमचंद
(c) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(d) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

Show Answer

Answer– b

Hide Answer

27. ‘गागर में सागर’ उक्ति किस कवि के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) घनानंद
(b) केशव
(c) बिहारी
(d) भूषण

Show Answer

Answer– c

Hide Answer

28. ‘अज्ञेय’ किस साहित्यकार का उपनाम है ?
(a) श्रीकांत वर्मा
(b) जैनेन्द्र
(c) माखनलाल चतुर्वेदी
(d) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन

Show Answer

Answer– d

Hide Answer

29. निम्नलिखित में ‘सूरसागर’ की भाषा कौन सी है ?
(a) ब्रज
(b) अवधि
(c) भोजपुरी
(d) खड़ी बोली

Show Answer

Answer– a

Hide Answer

30. निम्नलिखित में कौन सा कवि रीतिकाल का नहीं है ?
(a) बिहारी
(b) घनानंद
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) केशवदास

Show Answer

Answer– c

Hide Answer

31. महादेवी वर्मा का संबंध किस वाद से है ?
(a) प्रगतिवाद
(b) छायावाद
(c) प्रयोगवाद
(d) नकेनवाद

Show Answer

Answer– b

Hide Answer

32. ‘मसि कागद छुयो नहीं, कलम गही नहिं हाथ’ पंक्ति किसने लिखी है ?
(a) सूरदास
(b) तुलसीदास
(c) कबीरदास
(d) रहीम

Show Answer

Answer– c

Hide Answer

33. ‘वीणा वादिनी वर दे’ पंक्ति किसने लिखी है ?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(c) रामनरेश त्रिपाठी
(d) महादेवी वर्मा

Show Answer

Answer– b

Hide Answer

34. ‘मैया, में नहिं माखन खायौ’ पंक्ति किसने लिखी है?
(a) सूरदास
(b) रैदास
(c) तुलसीदास
(d) नंददास

Show Answer

Answer– a

Hide Answer

35. “मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक।
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जाएँ वीर अनेक।”
– इन पंक्तियों के रचयिता कौन है ?
(a) मैथिलीशरण गुप्त
(b) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
(c) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(d) माखनलाल चतुर्वेदी

Show Answer

Answer– d

Hide Answer

36. ‘अस्थि चर्ममय देह मम, तामें ऐसी प्रीति।
होती जो रघुनायकहु, होती ना भव भीति।।” – किसका कथन है ?
(a) मीरा
(b) रत्नावली
(c) सूरदास
(d) तुलसीदास

Show Answer

Answer– b

Hide Answer

37. ‘तोड़ती पत्थर’ कविता किसकी है ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(d) अज्ञेय

Show Answer

Answer– c

Hide Answer

38. ‘पूस की रात’ कहानी के लेखक कौन हैं ?
(a) रवीन्द्र कालिया
(b) दूधनाथ सिंह
(c) ज्ञानरंजन
(d) प्रेमचंद

Show Answer

Answer– d

Hide Answer

39. धर्मवीर भारती किस पत्रिका के सम्पादक थे ?
(a) साप्ताहिक हिन्दुस्तान
(b) धर्मयुग
(c) दिनमान
(d) सारिका

Show Answer

Answer– b

Hide Answer

40. निम्नलिखित में मनोहर श्याम जोशी द्वारा लिखित उपन्यास कौन सा है ?
(a) कसप
(b) लेकिन दरवाजा
(c) मुझे चाँद चाहिए
(d) गुनाहों का देवता

Show Answer

Answer– a

Hide Answer