UKPSC Forest Guard Exam Paper 9 April 2023 (Answer Key)

UKPSC Forest Guard Exam Paper 9 April 2023 (Official Answer Key)

41. सार्क शिखर सम्मेलन 2023 निम्न में से किस स्थान पर होना प्रस्तावित है ?
(a) कोलम्बो
(b) पेशावर
(c) इस्लामाबाद
(d) लाहौर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. आई. सी. सी. महिला T-20 अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2023 निम्न में से किस स्थान पर आयोजित हुआ ?
(a) पोटच्सटरूम
(b) लॉस एन्जिलीस
(c) मैनचेस्टर
(d) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

43. फरवरी 2023 में तुर्की में आए शक्तिशाली भूकम्प की तीव्रता क्या थी ? निम्न में से चुनाव कीजिए
(a) 6.8
(b) 7.8
(c) 8.1
(d) 5.9

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

44. उच्चतम न्यायालय ने 8 फरवरी, 2023 को अपने ही फ़ैसले पर आदेश देते हुए, सिक्किम-नेपाली लोगों को “विदेशी मूल के लोग” का उल्लेख हटा दिया है। यह फैसला किस तिथि का था ?”

(a) 8 अक्टूबर, 2022
(b) 2 दिसम्बर, 2022
(c) 13 जनवरी, 2023
(d) 4 जनवरी, 2023

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. भारत की G-20 अध्यक्षता का, थीम है
(a) सत्यमेव जयते’
(b) वसुधैव कुटुम्बकम्
(c) एक पृथ्वी
(d) वैश्वीकरण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

46. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 से कौन सी जगह संबंधित नहीं है

(a) नागपुर
(b) दिल्ली
(c) मुम्बई
(d) अहमदाबाद

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

47. निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी सबसे फास्ट है ?
(a) कॉम्पेक्ट डिस्क
(b) फ्लॉपी डिस्क
(c) कैश मेमोरी
(d) हार्ड डिस्क

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

48. ____ शॉर्टकट कुंजी संयोजन के द्वारा एम एस वर्ड में खुली फाइल को प्रिंट किया जाता है ।
(a) Shift + W
(b) Ctrl + W
(c) Shift + P
(d) Ctrl + P

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

49. एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम, जिसका उपयोग वेब पेजों को देखने के लिये किया जाता है, कहलाता है:
(a) कम्पाइलर
(b) एप्लीकेशन प्रोग्राम
(c) वियू
(d) ब्राउज़र

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

50. इनमें से कौन सा वैध IPV4 एड्रेस है ?
(a) 132.64.8.255
(b) 13.260.3.255
(c) 24.0.300.0
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

51. मानव नेत्र किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनाता है इसके
(a) कॉर्निया पर
(b) परितारिका पर
(c) पुतली पर
(d) दृष्टिपटल पर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

52. निम्न में से कौन सी एक यांत्रिक तरंग है ?
(a) रेडियो तरंग
(b) X – किरण
(c) प्रकाश तरंग
(d) ध्वनि तरंग

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

53. निम्न में से किसने ABO रक्त समूह की खोज की तथा नोबल पुरस्कार प्राप्त किया ?
(a) वाल्स तथा मोन्टगोमेरी
(b) लेण्डस्टेनर तथा वाइनर
(c) कार्ल लेण्डस्टेनर
(d) ई. एम. ईस्ट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

54. A अपनी सीध में 10 मीटर चलता है और फिर 10 मीटर दायीं ओर चलता है । इसके बाद प्रत्येक बार अपनी बायीं ओर मुड़कर वह क्रमश: 5, 15 और 15 मीटर चलता है। अब वह अपने मूल बिन्दु से कितनी दूरी (मीटर में) पर है ?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 50

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

55. लड़कियों की एक पंक्ति में काम्या बायें से पाँचवें स्थान पर है और प्रीति दायें से छठे स्थान पर है, जब वे दोनों परस्पर अपना स्थान बदलती हैं, तब काम्या बायें से तेरहवें स्थान पर रहती है। प्रीति दायें से कौन से स्थान पर होगी ?
(a) 7वें
(b) 11वें
(c) 14वें
(d) 18वें

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

56. एक व्यक्ति के पास कुल ₹ 480 हैं। जिसमें एक रुपये के नोट, पाँच रुपये के नोट और दस रुपये के नोट सम्मिलित हैं। सभी प्रकार के नोटों की संख्या बराबर है। उसके पास नोटों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 45
(b) 30
(c) 75
(d) 90

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

57. वर्ष 2024 के जनवरी तथा फरवरी माह में कुल कितने रविवार होंगे ?
(a) 9
(b) 8
(c) 10
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

58. यदि
12*2=6
27*9=3
15*5=3,
तब 50 * (50*10) =
(a) 10
(b) 100
(c) 110
(d) 5

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

59. निम्नलिखित में से किस पल्लव शासक ने ‘मत्तविलास प्रहसन’ की रचना की ?
(a) नरसिंहवर्मन प्रथम
(b) महेन्द्रवर्मन प्रथम
(c) दंतिवर्मन
(d) नरसिंहवर्मन द्वितीय

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

60. ‘बोस्टन टी पार्टी’ की घटना किस वर्ष हुई ?
(a) 1773 ई.
(b) 1648 ई.
(c) 1453 ई.
(d) 1618 ई.

Show Answer

Answer – A

Hide Answer