UKSSSC 28 June 2019 Third Shift exam paper – Adhinasth Seva Varg 2, Udyan Vikas Shkaha 2 Answer Key : UKSSSC 28 June 2019 exam paper of Adhinasth Seva Varg 2, Udyan Vikas Shkaha 2 in Hindi with answer key available here.
UKSSSC द्वारा अधीनस्थ सेवा वर्ग 2 – 113, उद्यान विकास शाखा वर्ग 2 – 114 की यह भर्ती परीक्षा समूह ग के अंतर्गत दिनाँक 28 जून 2019 को तृतीय पाली में Uttarakhand state में आयोजित की गयी।
पद एवं पदकोड : अधीनस्थ सेवा वर्ग 2 – 113, उद्यान विकास शाखा वर्ग 2 – 114
परीक्षा आयोजक : UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
परीक्षा तिथि व समय : 28 जून 2019 – 03 बजे से 05 बजे तक (तृतीय पाली)
UKSSSC Adhinasth Seva Varg 2, Udyan Vikas Shkaha 2 exam paper (Third Shift) 2019
1. हरी खाद के लिए कौन-सी फसल अच्छी है ?
(A) चना
(B) मटर
(C) सनई
(D) मूंगफली
Show Answer
Hide Answer
2. ZZ/ZW प्रकार का लिंग निर्धारण के देखा जाता है :
(A) मोर में
(B) घोंघा में
(C) कॉकरोच में
(D) प्लैटीपस में
Show Answer
Hide Answer
3. गन्ने की सबसे गंभीर बीमारी है :
(A) लाल पट्टी
(B) लाल सड़ांध
(C) उकठा
(D) कडुवा
Show Answer
Hide Answer
4. चिलगोजा, एक महत्वपूर्ण शुष्क फल, प्राप्त होता है :
(A) साइकस रिवोल्यूटा से
(B) साइकस सिरसीनेलिस से
(C) पाइनस जिरारडियाना से
(D) पाइनस राक्सबरगाई से
Show Answer
Hide Answer
5. अंकुरण रोकने के लिए छिड़काव किया जाता है :
(A) पाटेशियम मेटा-बाईसल्फाईट का
(B) साईकोसिल का
(C) नेप्थालीन एसिटिक अम्ल
(D) मैलिक हाईड्राजाइलड का
Show Answer
Hide Answer
6. अस्थि मज्जा में लाल रुधिर कणिकाओं के उत्पादन को विनियमित करता है :
(A) रेनिन
(B) एरीथ्रोपोइटिन
(C) लौह आयन
(D) कॉपर आयन
Show Answer
Hide Answer
7. चावल के पुष्पगुच्छ को कहते हैं :
(A) स्पाइक
(B) पैनिकल
(C) टैसल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
8. किसने परीक्षण किया कि प्रोटीन के बड़े अणु और पॉली सैकराइड के मिश्रण से कोएसवेट बनते हैं ?
(A) हाल्डेन हाउस
(B) लुई पाश्चर
(C) स्टैनले मिलर
(D) औपैरिन
Show Answer
Hide Answer
9. निम्न में से कौन-सा उपकरण वाष्पन–वाष्पोत्सर्जन मापने के काम आता है ?
(A) हाइग्रोमीटर
(B) टेन्सीयोमीटर
(C) इवेपोरीमीटर
(D) लाइसीमीटर
Show Answer
Hide Answer
10. निम्न में से जैव विविधता का ‘हॉट स्पॉट’ किसे कहते हैं ?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) अरावली की पहाड़ियाँ
(D) गंगा के मैदान
Show Answer
Hide Answer
11. विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है :
(A) 6 अक्टूबर को
(B) 4 दिसम्बर को
(C) 26 अक्टूबर को
(D) 16 अक्टूबर को
Show Answer
Hide Answer
12. इन्टरफेरान्स हैं :
(A) प्रति विषाणु प्रोटीन
(B) जटिल प्रोटीन
(C) प्रति जीवाणु प्रोटीन
(D) प्रति कैंसर प्रोटीन
Show Answer
Hide Answer
13. राष्ट्रीय वनस्पति जीन बैंक स्थित है :
(A) भोपाल में
(B) करनाल में
(C) नई दिल्ली में
(D) हैदराबाद में
Show Answer
Hide Answer
14. ग्रीफिथ का प्रयोग किया गया था :
(A) ईशचीरिचिया कोलाई पर
(B) स्ट्रेप्टोकोकस निमोनी पर
(C) राइजोबियम पर
(D) माइकोराईजा पर
Show Answer
Hide Answer
15. किसान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 23 दिसम्बर
(B) 22 मार्च
(C) 3 सितम्बर
(D) 2 अगस्त
Show Answer
Hide Answer
16. कोलस्ट्रम में पाया जाने वाला प्रतिरक्षी जो नवजात को अनेक रोगों से सुरक्षित रखता है :
(A) IgG प्रकार
(B) IgE प्रकार
(C) IgD प्रकार
(D) IgA प्रकार
Show Answer
Hide Answer
17. राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन किस वर्ष में शुरू हुआ ?
(A) सन् 2000 ई0 में
(B) सन् 2005 ई0 में
(C) सन् 2008 ई0 में
(D) सन् 2003 ई0 में
Show Answer
Hide Answer
18. केन्द्रीय राष्ट्रीय पादपालय स्थित है.
(A) चेन्नई में
(B) मुम्बई में
(C) देहरादून में
(D) कोलकाता में
Show Answer
Hide Answer
19. सामान्यतः मृदा का सी : एन : एस अनुपात है
(A) 100:20:1
(B) 100:10:1
(C) 200:10:1
(D) 100:10:2
Show Answer
Hide Answer
20. बीटी कपास नहीं है :
(A) एक जी0एम0 पौधा
(D) कीट प्रतिरोधी
(C) एक जीवाण्विक जीन अभिव्यक्ति तंत्र
(D) सभी कीटनाशकों के प्रति प्रतिरोधी
Show Answer
Hide Answer