61. रूपकुण्ड ताल कहाँ है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) चमोली
(C) रुद्रप्रयाग
(D) नैनीताल
Show Answer
Hide Answer
62. हाल ही में विस्तार के बाद फिर खोली गई पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ?
(A) प्रशांत महासागर – हिन्द महासागर
(B) अटलांटिक महासागर – हिन्द महासागर
(C) प्रशांत महासागर – अटलांटिक महासागर
(D) हिन्द महासागर – आर्कटिक महासागर
Show Answer
Hide Answer
63. हरित क्रान्ति शब्द के प्रतिपादक कौन हैं ?
(A) वर्गीज कुरिअन
(B) नॉर्मन बोरलॉग
(C) विलियम गॉड
(D) एम0एस0 स्वामीनाथन
Show Answer
Hide Answer
64. प्राचीन ग्रंथों और पुराणों के अनुसार – ‘गुड़गांव का नाम बदलकर, क्या रखा गया ?
(A) गुरुओं का गांव
(B) गुड़ग्राम
(C) गुरुगांव
(D) गुरुग्राम
Show Answer
Hide Answer
65. मृणालिनी साराभाई किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है ?
(A) नृत्य
(B) गायन
(C) काव्य लेखन
(D) चित्रकला
Show Answer
Hide Answer
66. स्वर्ण मन्दिर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया ?
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु हरगोविन्द
Show Answer
Hide Answer
67. जलोद पंख कहाँ निर्मित होते हैं ?
(A) डेल्टा में
(B) बाढ़ मैदान में
(C) उच्च पर्वतों में
(D) गिरिपाद में
Show Answer
Hide Answer
68. हिमालय पर्वत माला उदाहरण है –
(A) ज्वालामुखी पर्वतमाला का
(B) अपभ्रंश पर्वतमाला का
(C) अपशिष्ट पर्वतमाला का
(D) बलित पर्वतमाला का
Show Answer
Hide Answer
69. यदि भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों त्यागपत्र दे दें, तो ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति के रूप में कौन कार्य करेगा ?
(B) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृह मंत्री
Show Answer
Hide Answer
70. भारत में छपने वाला पहला समाचार पत्र कौन सा था ?
(A) कलकत्ता गजट
(B) बंगाल जर्नल
(C) बंगाल गजट
(D) कलकत्ता क्रोनिकल
Show Answer
Hide Answer
71. ‘कबड्डी’ खेल के एक टीम में खिलाड़ियों की संख्या होती है –
(A) 05
(B) 11
(C) 09
(D) 07
Show Answer
Hide Answer
72. आर0बी0आई0 का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
Show Answer
Hide Answer
73. हम शिलालेख सम्बन्धी ज्ञान का अध्ययन करते हैं –
(A) पेलिओग्राफी के अंतर्गत
(B) आर्कियोलॉजी के अंतर्गत
(C) एपिग्रॉफी के अंतर्गत
(D) एथनोग्रॉफी के अंतर्गत
Show Answer
Hide Answer
74. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1883
(B) 1884
(C) 1885
(D) 1886
Show Answer
Hide Answer
75. निम्न में से किस खेल को ओलम्पिक में शामिल नहीं किया गया है ?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) तैराकी
(D) बॉलीवाल
Show Answer
Hide Answer
76. आन्ध्र प्रदेश की नई राजधानी कहाँ है ?
(A) विशाखापटनम्
(B) अमरावती
(C) चित्तूर
(D) नेल्लौर
Show Answer
Hide Answer
77. जैव कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए निम्न में से किस राज्य ने अपने को ‘जैव राज्य घोषित किया है ?
(A) उत्तराखण्ड
(B) हिमांचल
(C) अरुणांचल
(D) राजस्थान
Show Answer
Hide Answer
78. ‘ऑरकर’ पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रतिभा के लिए दिया जाता है ?
(A) फिल्म/सिनेमा
(B) साहित्य
(C) खेल
(D) विज्ञान
Show Answer
Hide Answer
79. हिन्दी सिनेमा के किस अभिनेता की मोम की मूर्ति सबसे पहले मैडम तुसाद संग्रहालय में लगी ?
(A) राज कपूर
(B) शाहरूख खान
(C) दिलीप कुमार
(D) अमिताभ बच्चन
Show Answer
Hide Answer
80. कोयले की सबसे उत्तम कोटि कौन-सी है ?
(A) एन्थ्रासाइट
(B) बिटुमिनस
(C) लिगनाइट
(D) पीट
Show Answer
Hide Answer
Sir pdf me bhi dal do …taki download load kr sake