UKSSSC Graduate Level exam paper - 31/12/2023 (Answer Key)

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा 31 December 2023 (Official Answer Key)

31. ‘मत्तविलास प्रहसन’ नामक प्रसिद्ध कृति के लेखक थे
(A) सिंहविष्णु
(B) नरसिंहवर्मन – I
(C) महेन्द्रवर्मन – I
(D) परमेश्वरवर्मन – I

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32. उत्तराखंड के पंचायती राज संस्थाओं के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
1. उत्तराखंड राज्य का अपना पंचायती राज अधिनियम नहीं है ।
2. एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं ।
3. खण्ड विकास परिषदों का गठन मध्यवर्ती स्तर पर किया गया है ।
4. खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड विकास परिषद् (क्षेत्र पंचायत) के सचिव के रूप में कार्य करता है ।
नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन करें :
कूट :
(A) 1, 2 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

33. कथन I : राजकोषीय नीति में सरकारी राजस्व संग्रह तथा व्यय का प्रयोग अर्थव्यवस्था को प्रभावित क के लिए किया जाता है ।

कथन II : आय-व्यय तथा पूंजीगत व्यय दो मौद्रिक नीति की विषय-वस्तु है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I और II दोनों
(D) न कथन I और न कथन II

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. निम्नलिखित में से कौन – सा इंटरनेट प्रोटोकॉल (आई. पी.) का वैध संस्करण नहीं है ?
(A) आई. पी. वी. 4
(B) आई. पी. वी. 6
(C) आई. पी. वी. 11
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

35. निम्न में से किसे दक्षिण भारत का मानचेस्टर कहा जाता है ?
(A) कोयम्बटूर
(B) मदुरै
(C) तूतिकोरिन
(D) मेट्टूर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा ‘रिवर्स रेपो दर’ बढ़ाने का परिणाम होगा
(A) मुद्रास्फीति
(B) तरलता तथा माँग में कमी
(C) बाजार में तरलता में वृद्धि
(D) प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37. सितंबर 2023 में नई दिल्ली में आयोजित G-20 के 18 वें शिखर सम्मेलन में किस देश / देशों के परिसंघ को G-20 का स्थायी सदस्य बनाया गया ?
(A) यूरोपीय संघ
(B) अफ्रीकी संघ
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) बांग्लादेश

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

38. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए ।
सूची-I सूची – II
a. दादाभाई नौरोजी 1. दि पीपुल
b. गोपालकृष्ण गोखले 2. दि मराठा
c. बाल गंगाधर तिलक 3. डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी
d. लाला लाजपत राय 4. बॉम्बे असोसिएशन
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट: a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 3 2 1 4
(C) 1 2 3 4
(D) 3 4 2 1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

39. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कृ का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची-I सूची-II
a. वार्षिक वित्तीय प्रतिवेदन 1. अनुच्छेद 106
b. सांसदों के वेतन एवं भत्ते 2. अनुच्छेद 110
c. धन विधेयक 3. अनुच्छेद 112
d. कठिनाइयों के निराकरण का राष्ट्रपति का अधिकार 4. अनुच्छेद 392
कूट : a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 3 1 2 4
(D) 4 3 2 1

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

40. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें।
कथन 1: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लम्बा संकेतक मुक्त एक्सप्रेसवे है ।
कथन 2 : यह एक्सप्रेसवे पाँच राज्यों हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र से होकर गुजरता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer