UKSSSC Graduate Level exam paper - 31/12/2023 (Answer Key)

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा 31 December 2023 (Official Answer Key)

81. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) अमृतगंगा, मण्डल में बालखिला से मिलती है।
(B) केदारगंगा, गंगोत्री में गंगा से मिलती है ।
(C) हनुमानगंगा, हनुमान चट्टी में अलकनन्दा से मिलती है ।
(D) ऋषिगंगा, ऋषिकेश में गंगा से मिलती है ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

82. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) कहा गया है। नीचे दिए गए कूट की मदद से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : आरंभिक कत्यूरी राजाओं की राजधानी असकोट थी ।
कारण (R) : असकोट की पहाड़ियों से गोमती नदी निकलकर काली नदी में मिल जाती है ।
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(B) (R) सही है, परन्तु (A) गलत है
(C) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(D) दोनों गलत हैं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

83. ‘ककोड़ाखाल’ किस आन्दोलन से जुड़ा है ?
(A) उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन
(B) डोला – पालकी आन्दोलन
(C) गाड़ी – सड़क आन्दोलन
(D) बेगार आन्दोलन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

84. नीचे सूची -I में उत्तराखण्ड के मेलों के नाम दिए गए हैं और सूची – II में वह अवसर या तिथि जिस पर वे मनाये जाते हैं अथवा शुरू किए जाते हैं।

सूची-I सूची-II
1. देवीधूरा मेला a. 14 नवम्बर
2. उत्तरायणी मेला b. रक्षा बन्धन
3. गौचर मेला c. मकर सक्रान्ति
उस विकल्प का चयन करें जिसमें मेले और अवसर तिथि सुमेलित हैं ।
(A) 1-4, 2-b, 3-c
(B) 1-b, 2-c, 3-a
(C) 1-c, 2-b, 3-a
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

85. ‘ज्यूला’ नापने की इकाई है
(A) भूमि
(B) जल
(C) भार
(D) लम्बाई

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

86. सूची-I को सूची – II से मिलाएँ तथा नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर दीजिए ।
सूची-I सूची -II
a. उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी 1. देहरादून
b. डॉ. बड़थ्वाल हिन्दी अकादमी 2. टिहरी
c. राजीव गाँधी साहसिक खेल अकादमी 3. रूद्रपुर
d. उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास संस्थान 4. भवाली
कूट : a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 1 2 3
(C) 4 3 2 1
(D) 4 1 3 2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. नवंबर 2022 के उत्तराखण्ड निर्यात आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा मद उत्तराखण्ड के लिए सबसे बड़ा निर्यात मद रहा है ?
(A) सब्जी उत्पाद
(B) लकड़ी और लकड़ी के उत्पाद
(C) रासायनिक उत्पाद
(D) प्लास्टिक और रबर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

88. निम्नलिखित में से देवदार वृक्ष का वानस्पतिक नाम क्या है ?
(A) साइट्रस देवदार
(B) सेड्रस देवदार
(C) सायोटिना देवदार
(D) फाइकस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

89. स्वतंत्रता संग्राम में उत्तराखण्ड सन्दर्भ में निम्नांकित में कौन – सा सुमेलित नहीं है ?
(A) कालू माहरा – गुप्त सैनिक संगठन का निर्माण
(B) 1857 – लोहाघाट के ब्रिटिश बैरक पर आक्रमण
(C) 1871 – ‘अल्मोड़ा अखबार’ का प्रारम्भ
(D) 1870 – देहरादून में ‘डिबेटिंग क्लब’ की स्थापना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

90. डेकरास सम्बन्धित हैं
(A) धातु आधारित चित्र
(B) देवी और देवताओं के क्ले मॉडल (मृदा नमूना)
(C) विभिन्न पुष्पों के क्ले मॉडल
(D) धातु आधारित अनेकों पुष्पों के चित्र

Show Answer

Answer – B

Hide Answer