UKSSSC स्नातक स्तरीय Exam Paper 31 December 2023 (Official Answer Key): UKSSSC स्नातक स्तरीय (graduation Level) exam paper 31 December 2023 with Answer Key available here which is successfully conducted today from 10 am to 12 pm at various exam centers of Uttarakhand state. Check out the official answer key here to check your performance.
Exam Name : UKSSSC Graduation Level exam paper 2023
Exam Organiser : UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
Exam Date : 31/12/2023
Exam Time : 11 AM to 1 PM
Total Question : 100
Download official Answer Key issued by UKSSSC on 31 December 2023
UKSSSC Graduation Level exam paper – 31/12/2023 (Answer Key)
सामान्य हिन्दी
1. रेडियो की भाषा का स्वरूप होता है
(A) दृश्य रूप
(B) दृश्य-श्रव्य रूप
(C) मूक- अश्रव्य रूप
(D) श्रव्य रूप
Show Answer
Hide Answer
2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए ।
सूची-I सूची -II
क. समसामयिक घटना पर आधारित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित लेख 1. धारावाहिक
ख. किसी विशिष्ट समाचार पर विशेष विचारात्मक टिप्पणी 2. संपादकीय
ग. व्यावहारिक बातों एवं घटनाओं की मनोरंजक प्रस्तुति 3. आलेख
घ. किसी लम्बी सामग्री को निर्धारित समय पर क्रमशः प्रसारित करना 4. फीचर
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
(A) क – 3, ख – 2, ग – 4, घ – 1
(B) क – 2, ख 3, ग – 1, घ – 4
(C) क – 1, ख- 4, ग – 3, घ – 2
(D) क – 4, ख – 1, ग – 2, घ – 3
Show Answer
Hide Answer
3. गढ़वाली शब्द ‘उडवार’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौन-से तथ्य उपयुक्त है ?
1. यह गढ़वाल की जजमानी प्रथा है ।
2. इसका सम्बन्ध प्रत्येक फसल के अनाज से है ।
3. इसमें किसी से अनाज उधार माँगकर उसके बदले अनाज दिया जाता है ।
4. पुरोहित, लोहार, रूड़िया और ढोलवादक को कार्य के बदले अन्न दिया जाता है ।
(A) केवल 3 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1, 2, 4 सही हैं
(D) सभी गलत हैं
Show Answer
Hide Answer
4. निम्नलिखित में से सही युग्म छाँटिए ।
(A) अंतस्थ व्यंजन – ल
(B) ऊष्म व्यंजन – च
(C) आगत व्यंजन – ट
(D) संयुक्त व्यंजन – क
Show Answer
Hide Answer
5. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए ।
सूची-I सूची -II
क. दावत 1. संकर शब्द
ख. थैला 2. योगरूढ़ शब्द
ग. पंकज 3. देशज शब्द
घ. तहसीलदार 4. आगत शब्द
निम्नलिखित उत्तरों में से सही विकल्प चुनिए ।
क ख ग घ
(A) 4 3 2 1
(B) 4 2 3 1
(C) 2 3 1 4
(D) 2 4 3 1
Show Answer
Hide Answer
6. निम्नलिखित शब्द युग्मों में से कौन-सा शब्द युग्म विलोम नहीं है ?
(A) पक्ष-विपक्ष
(B) आस-पास
(C) थोड़ा-बहुत
(D) नम्र-धृष्ट
Show Answer
Hide Answer
7. ‘आँखन है आंसु ऊनी, घुनन है जै के ऊनी’ इस लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) आँख से आँसू आते हैं, घुटनों से जो क्या आते हैं ?
(B) आँसू घुटनों से नहीं आते ।
(C) आत्मीय जनों को सहानुभूति होती है, दूसरों को नहीं ।
(D) दूसरों का दुःख देखकर आँसू आ जाते हैं ।
Show Answer
Hide Answer
8. निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) छिटाण का अर्थ है – बूँदा बाँदी होने की स्थिति
(B) बर्ख का अर्थ है – वृष्टि
(C) झड़ का अर्थ है – लगातार कई दिनों तक होने वाली वृष्टि
(D) छिटाण का अर्थ है – अतिवृष्टि
Show Answer
Hide Answer
9. भतुआ, भटा, सेमी क्या हैं ?
(A) स्थान
(B) वनस्पतियाँ
(C) वस्तु
(D) बर्तन
Show Answer
Hide Answer
10. हे खग मृग हे मधुकर श्रेनी ।
तुम देखी सीता मृग नैनी ॥
– इस पद्यांश में किस अलंकार की योजना है ?
(A) मानवीकरण
(B) उपमा
(C) उत्प्रेक्षा
(D) रूपक
Show Answer
Hide Answer