UKSSSC Graduate Level exam paper - 31/12/2023 (Answer Key)

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा 31 December 2023 (Official Answer Key)

61. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म सही नहीं है ?
a. कटारमल सूर्य मंदिर – कोसी
b. भरत गुफा – पिथौरागढ़
c. गोलू देवता – चितई
d. थल केदार – चमोली
(A) a, b, c और d
(B) b और c
(C) c और d
(D) b और d

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

62. उत्तराखण्ड के किस जिले में ट्यूलिप गार्डन विकसित किया गया है ?
(A) टिहरी गढ़वाल
(B) पिथौरागढ़
(C) अल्मोड़ा
(D) उत्तरकाशी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

63. जिस प्रकार चैस / चौस्वाणी भोज्य पदार्थ गढ़वाल से सम्बन्धित है उसी प्रकार निम्न में से कौन-सा भोज्य पदार्थ कुमाऊँ से सम्बन्धित है ?

(A) फफरोला
(B) रोटाना
(C) गथ्वाणी
(D) रस / ठट्वानी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

64. जनपद बागेश्वर निम्नलिखित जिलों से घिरा हुआ है।
(A) पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा
(B) पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चमोली
(C) चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा
(D) पिथौरागढ़, पौड़ी, चमोली

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

65. वर्ष 2020 – 21 के उत्तराखण्ड के क्रॉपिंग पैटर्न के अनुसार निम्न फसलों को कुल बोये गये क्षेत्रफल के बढ़ते हुये क्रम में व्यवस्थित कीजिए ।
a. गेहूँ
b. धान
c. मंडवा
d. गन्ना
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट:
(A) d b c a
(B) c d b a
(C) a b c d
(D) d c a b

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

66. उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटन उद्योग को अधिनियमित करने वाली संस्था निम्न में से कौन-सी है ?
(A) उत्तराखण्ड पर्यटन विकास निगम
(B) उत्तराखण्ड पर्यटन एवं यात्रा विकास परिषद
(C) उत्तराखण्ड राज्य पर्यटन परिषद
(D) उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

67. पंचबदरी में निम्न में से कौन-सा सम्मिलित नहीं है ?
(A) श्री बदरीनाथ
(B) ध्यान बदरी
(C) आदि बदरी
(D) वृद्ध बदरी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68. उत्तराखण्ड के निम्नलिखित लोक आभूषणों में कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
1. हिरौदा – पैरों की अंगुलियों में पहने जाने वाला आभूषण
2. मुनड़े – कानों में पहना जाने वाला आभूषण
3. चरेऊ – चरणों (पैर) में पहना जाने वाला आभूषण
4. पौंची – हाथों की कलाई में पहना जाने वाला आभूषण
कूट :
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 2 और 4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

69. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें :
कथन 1: उत्तराखण्ड एम. एस. एम. ई. नीति, 2015 में प्रदेश को पाँच श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।
कथन 2 : इस नीति के अन्तर्गत, उत्पादन इकाईयों को उत्पादन प्रारम्भ करने की तिथि से अधिकतम 15 वर्ष तक अथवा 31 मार्च 2030 तक, जो भी पहले हो, नीति में प्रदत्त वित्तीय प्रोत्साहनों का लाभ अनुमन्य होगा ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

70. घी संक्रान्ति पर्व का अन्य स्थानीय नाम क्या है ?
(A) मकर संक्रान्ति
(B) ओलगिया
(C) फूल देई
(D) पूर्ण संक्रान्ति

Show Answer

Answer – B

Hide Answer