UKSSSC Graduate Level exam paper - 31/12/2023 (Answer Key)

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा 31 December 2023 (Official Answer Key)

राज्य से सम्बंधित विविध जानकारी

51. यदि कोई उत्तर से दक्षिण की ओर जाता है, तो उत्तराखण्ड में कोसी नदी के तट पर स्थित स्थानों का सही क्रम क्या होगा ?
(A) अल्मोड़ा, सोमेश्वर, बेतालघाट, खैरना
(B) सोमेश्वर, अल्मोड़ा, खैरना, बेतालघाट
(C) खैरना, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, बेतालघाट
(D) सोमेश्वर, बेतालघाट, अल्मोड़ा, खैरना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

52. वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में उत्तराखण्ड राज्य सरकार की प्राप्तियों के विवरण के संबंध में निम्नलिखित चित्र पर विचार करें और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही सुमेलित विकल्प चुनें ।

question number 52
1. केन्द्रीय करों में हिस्सेदारी
2. केन्द्र से सहायता अनुदान
3. राज्य के अपने गैर-कर
4. राज्य के अपने कर
a b c d
(A) 1 3 2 4
(B) 2 1 4 3
(C) 1 2 3 4
(D) 3 1 4 2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

53. निम्नलिखित में से किसे ‘पांचवाँ धाम यात्रा’ की संज्ञा दी जाती है ?
(A) नन्दादेवी राजजात यात्रा
(B) हिल जात्रा
(C) खतलिंग रुद्रा देवी यात्रा
(D) वारुणी पंचकोसी यात्रा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

54. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 सम्बन्धी निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. उत्तराखण्ड में पाये जाने वाले भरल व कस्तूरीमृग वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची 1 में शामिल हैं ।
2. धनेश अनुसूची 2 में शामिल है ।
ऊपर दिये गए कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं ?
(B) केवल 2
(A) केवल 1
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न तो 2

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

55. सरौं, हारूल, छोपती, लंगविर हैं
(A) उत्तराखण्ड राज्य की पहाड़ियाँ
(B) कुमाऊँ के वाद्ययंत्र
(C) उत्तराखण्ड के लोकनृत्य
(D) गढ़वाली आभूषण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

56. निम्नलिखित में सही युग्मों को चुनिए एवं कूट के आधार पर उत्तर दीजिए ।
1. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान का मुख्यालय – कालागढ़
2. मायावती आश्रम – चम्पावत
3. चैती मेला – काशीपुर
4. झण्डा मेला – देहरादून
कूट :
(A) 1 एवं 2
(B) 2 एवं 3
(C) 2 एवं 4
(D) 3 एवं 4

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

57. ‘फाँसना शिखर शैली’ मंदिर किससे संबंधित है ?
(A) सूर्य मंदिर, पलेठी (टिहरी गढ़वाल)
(B) वीरभद्र एवं वासुदेव मंदिर, नारायणकोटि (चमोली)
(C) बालेश्वर मंदिर, जागेश्वर (अल्मोड़ा)
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

58. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
1. 1839 ई. में कुमाऊँ कमिश्नरी को दो जिलों में विभक्त किया गया था ।
2. जी. डब्ल्यू. ट्रेल प्रथम बन्दोबस्त (1815 -16) में बन्दोबस्त अधिकारी था।
3. आठवें बंदोबस्त को ‘पौ बंदोबस्त’ भी कहा जाता है ।
4. ग्यारहवाँ बन्दोबस्त इंबट्सन बंदोबस्त के नाम से लोकप्रिय हुआ ।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें :
कूट :
(A) 1 और 3
(C) 1, 2 और 4
(B) 2 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

59. कुमाऊँ में किसी व्यक्ति को असाधारण बहादुरी के लिए दान दी गई भूमि को क्या कहा जाता था ?
(A) शीरा
(C) दारक
(B) रौत
(D) विधिमलिका

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

60. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची -II
a. रेणुका देवी मंदिर 1. फराशु
b. रघुनाथ मंदिर 2. नाकुरी
c. परशुराम मंदिर 3. माणा
d. मातामूर्ति मंदिर 4. देवप्रयाग
कूट : a b c d
(A) 2 1 3 4
(B) 3 2 1 4
(C) 2 4 1 3
(D) 1 2 3 4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer