UKSSSC Graduate Level exam paper - 31/12/2023 (Answer Key)

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा 31 December 2023 (Official Answer Key)

71. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
1. लखवाड़ मेला जौनसार-बावर का लोकप्रिय मेला है ।
2. सनीगाड मेला चैत्र नवरात्रि में आयोजित होता है ।
3. सेल्कू उत्सव भागीरथी घाटी का प्रसिद्ध त्योहार है ।
4. हरियाली पूड़ा उत्सव मुख्य रूप से विवाहित कन्याओं से संबंधित है ।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें ।
कूट :
(A) 1, 3 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) केवल 4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. सूची I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनिए ।
सूची-I सूची-II
a. हाट कालिका 1. कालीमठ
b. वाराही देवी 2. गंगोलीहाट
c. सुरकण्डा देवी 3. देवीधुरा
d. छिन्नमस्ता देवी 4. धनौल्टी
कूट :
a b c d
(A) 2 3 4 1
(B) 2 3 1 4
(C) 2 1 3 4
(D) 1 2 3 4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

73. सूची – 1 को सूची – 2 से सुमेलित कर सही कूट का चुनाव कीजिये ।
सूची-1 सूची – 2
1. मालूशाही a. लोक मान्यताओं पर आधारित लोकगाथाऐं
2. हुड़की बोल गाथा b. वीर रस पर आधारित लोकगाथाऐं
3. पावड़े अथवा भड़ौ c. कृषि व खेतीबाड़ी पर आधारित लोकगाथाऐं
4. जागर d. राजूली व मालूशाही की प्रेमकथा
कूट :
(A) 1-d, 2-c, 3-b, 4-a
(B) 1-a, 2-b, 3-c, 4-d
(C) 1-c, 2-a, 3-b, 4-d
(D) 1-a, 2-d, 3-c, 4-b

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

74. उत्तराखण्ड राज्य में राज्य अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास निगम ( सिडकुल) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(A) 2002
(B) 2008
(C) 2012
(D) 2015

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75. कथन 1: ‘चैत’ के महीने को ‘नाचदो मैनो’ (नाच का महीना ) कहा जाता है ।
कथन 2 : ‘चैत’ के महीने में मायके आयी लड़कियाँ भी ‘झुमैलो और बासंती’ गीतों के साथ नाचती थी ।
उपरोक्त कथनों के लिए कौन-सा कूट सही है ?
कूट :
(A) कथन 1 सही, कथन 2 गलत
(B) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही
(C) कथन 1 गलत, कथन 2 सही
(D) कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

76. सूची-1 को सूची – 2 से सुमेलित कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए ।
सूची – 1 सूची – 2
a. चौंफुला 1. चोटी
b. बारहमासा 2. लोकनृत्य
c. देवगुरु 3. वेधशाला
d. देवस्थल 4. लोकगीत
कूट : a b c d
(A) 2 4 3 1
(B) 4 2 1 3
(C) 2 4 1 3
(D) 4 2 3 1

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

77. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए ।
सूची-I सूची – II
a. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 1. अक्टूबर 2020
b. मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2. सितम्बर 2021
c. मिशन गौरा शक्ति 3. अप्रैल 2021
d. मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 4. मई 2020
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 1 2 3
(C) 4 2 1 3
(D) 2 4 3 1

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

78. उत्तराखण्ड ‘एक जिला- दो उत्पाद’ (ओ.डी.टी.पी.) योजना के संदर्भ में सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए ।
सूची – 1 सूची – 2
a. अल्मोड़ा 1. ताम्रशिल्प उत्पाद व मंडुवा बिस्कुट
b. बागेश्वर 2. ऐपण क्राफ्ट व कैंडल मेकिंग क्राफ्ट
c. हरिद्वार 3. ट्वीड व बाल मिठाई
d. नैनीताल 4. गुड़ व शहद
कूट : a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 1 2 4
(C) 3 1 4 2
(D) 4 3 2 1

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

79. निम्नलिखित में से किसने पहली बार टिहरी रियासन में अंग्रेजी शिक्षा का प्रावधान किया ?
(A) सुदर्शन शाह
(B) भवानी शाह
(C) प्रताप शाह
(D) कीर्ति शाह

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. ‘गोठ’ सम्बन्धित है
(A) मत्स्य पालन
(B) मुर्गी पालन
(C) पशु पालन
(D) मौन पालन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer