UKSSSC Graduate Level exam paper - 31/12/2023 (Answer Key)

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा 31 December 2023 (Official Answer Key)

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

21. एमएस वर्ड में एक बार में पूरे शब्दों को डिलीट करने के लिए कौन-सी कुंजियाँ प्रयोग की जाती हैं ?
(A) कंट्रोल + बैकस्पेस
(B) कंट्रोल + डिलीट
(C) ऑल्ट + कंट्रोल + डिलीट
(D) (A) या (B) दोनों

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. निम्न में से कौन – सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) सैलिनोमीटर – लवणता मापक
(B) थर्मोमीटर – ताप मापक
(C) बैरोमीटर – वायु गति मापक
(D) क्लाइनोमीटर – ऊँचाई मापक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

23. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए ।

सूची-I सूची -II
a. भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 1. प्रांतों में द्वैध शासन की समाप्ति
b. भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 2. साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
c. भारतीय शासन अधिनियम, 1919 3. विकेन्द्रीकरण की प्रक्रिया की शुरुआत
d. भारतीय शासन अधिनियम, 1935 4. द्विसदनीय व्यवस्था
कूट : a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 4 1
(C) 3 2 4 1
(D) 4 2 3 1

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

24. ‘मेक इन इंडिया’ पहल चार स्तंभों पर आधारित है । निम्न में से कौन-सा इन चार स्तंभों में से एक नहीं है ?
(A) नई प्रक्रियाएँ
(B) नए बुनियादी ढाँचे
(C) नये गंतव्ये
(D) नई सोच

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. ‘थोक मूल्य सूचकांक’ में सम्मिलित हैं
(A) 487 वस्तुएँ एवं सेवाएँ
(B) 567 वस्तुएँ
(C) 687 वस्तुएँ एवं सेवाएँ
(D) 697 वस्तुएँ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. निम्न में से कौन – सा मुद्दा 1996 में सिंगापुर में आयोजित डब्ल्यू. टी. ओ. के प्रथम मंत्रीस्तरीय सम्मेलन में उठाये गये ‘सिंगापुर मुद्दे’ में से एक नहीं था ?
(A) विनियोग
(B) पर्यावरण एवं सतत् विकास
(C) प्रतिस्पर्धा नीति
(D) सरकारी खरीद

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. उस साइबर हमले की पहचान करें जिसमें हमलावर सिस्टम पर हावी होने का प्रयास करते हैं और किसी वेबसाइट या नेटवर्क संसाधन पर अत्यधिक अनुरोध भरकर कुछ वैध या सभी वैध अनुरोधों को पूरा होने से रोकते हैं ।
(A) ट्रोजन हॉर्स
(B) डिनायल ऑफ सर्विस
(C) अवांछित ई-मेल (स्पैम)
(D) फिशिंग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

28. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है/है ?
कथन I : विदेशी पूंजी निवेश स्तर को बढ़ाने में सहायक है ।
कथन II : विदेशी पूंजी तकनीकी ज्ञान का विस्तार करने में सहायक है ।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I और II दोनों
(D) न कथन I और न कथन II

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
अनाज – ग्रन्थों में वर्णित नाम
(A) चावल – ब्रीहि
(B) उड़द – माष
(C) जौ – यव
(D) गेहूँ – गोमत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर दीजिए ।
सूची-I सूची -II
a. बजट 1. आर्थिक सुधार
b. नाबार्ड 2. मुद्रास्फीति
c. फेमा 3. वार्षिक वित्तीय कथन
d. सी. पी.आई. 4. एस. एच. जी. – बैंक सम्बन्धित कार्यक्रम
कूट : a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 3 4 1 2
(C) 1 2 3 4
(D) 4 1 2 3

Show Answer

Answer – B

Hide Answer